यूपी चुनाव : BJP प्रत्याशी का वीडियो वायरल, कहा- शव पर बना दो सांप काटने का निशान, दिलवा दूंगा 5 लाख का मुआवजा

यूपी चुनाव से पहले सभी प्रत्याशी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह घर में पड़ी लाश के बावजूद बाहर परिजनों को पैंतरेबाजी समझाते दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 8:52 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 02:23 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर देहात से भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान का एक वीडियो सामने आया है। जिस घर में एक लाश रखी हुई थी वहां भाजपा प्रत्याशी परिजनों को पैंतरेबाजी समझाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने परिजनों से कहा कि मृत व्यक्ति के पैर में सुई से सांप के काटने जैसा निशान बना दो। मैं थाने में कह दूंगा और पीएम रिपोर्ट में भी संदिग्ध लिखवा दूंगा जिससे 5 लाख का मुआवजा मिल जाएगा। 
यह मामला 1-2 दिन पुराना बताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान भोगनीपुर क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे। इस बीच वह एक बुजुर्ग की मौत पर परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने परिजनों को मुआवजे की रकम दिलाने के लिए पैंतरेबाजी बताई। 

हार्टअटैक और सर्दी से मौत पर नहीं मिलता बीमा 
राकेश सचान कहा कि बीमा की रकम हार्ट अटैक, सर्दी से मौत होने के बाद नहीं मिलती। यह तब ही मिलता है जब कोई जहरीला कीड़ा काट ले या एक्सीडेंट हो जाए। सुई से सांप के काटने का निशान बना दो। मैं थाने से पंचनामा बनवा दूंगा उसमें संदिग्ध लिख जाएगा। इसके बाद पीएम रिपोर्ट के लिए भी कह दूंगा। इससे 5 लाख रुपए मिल जाएंगे। 

Latest Videos

घाट से लाश मंगवाकर दिलवाया लाभ 
वायरल वीडियो में राकेश सचान ने कहा कि हमने सैकड़ों लोगों को इसी तरह से लाभ दिलवाया है। घाट से लाश वापस ले जाकर हमने ऐसा करवाया। लेकिन इसके लिए पोस्टमार्टम जरूरी है। वहीं मीडिया ने जब राकेश सचान से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं वहां गया जरूर था लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं हुई। 

28 जनवरी को ही बीजेपी में हुए हैं शामिल 
राकेश सचान ने अभी हाल ही में भाजपा का दामन थामा है। उन्हें भोगनीपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। यहां से विधायक विनोद कटियार का टिकट पार्टी ने काटकर राकेश सचान को उम्मीदवार बनाया है। 

कांग्रेस ने दिया टिकट लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगी खुशी दुबे की मां, जानिए कहां फंसा पेंच

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें