BJP चीफ ने कहा- PM मोदी ने 6 साल में 6 दशक के गैप को पाटने का किया काम

Published : Jun 21, 2020, 08:05 PM ISTUpdated : Jun 21, 2020, 08:32 PM IST
BJP चीफ ने कहा- PM मोदी ने 6 साल में 6 दशक के गैप को पाटने का किया काम

सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब लॉकडाउन किया गया था तब भारत एक भी पीपीई किट का निर्माण नहीं करता था। लेकिन आज हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि पीएम मोदी ने हमारे लोकल उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से आज भारत में 4.5 लाख पीपीई किट प्रतिदिन बन रही हैं।

लखनऊ ( Uttar Pradesh)। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा सरकार की उपब्धियां गिनाने के लिए वर्चुअल रैली कर रही है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी में पहली वर्चुअल रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल के कार्यकाल में छह दशक के गैप को पाटने का काम किया है।

आज 4.5 लाख रोज बन रही पीपीई किट
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब लॉकडाउन किया गया था तब भारत एक भी पीपीई किट का निर्माण नहीं करता था। लेकिन आज हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि पीएम मोदी ने हमारे लोकल उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जिसकी वजह से आज भारत में 4.5 लाख पीपीई किट प्रतिदिन बन रही हैं। जब लॉकडाउन लगा था उस समय एक भी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल नहीं था। आज एक हजार डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं, दो लाख डेडिकेटेड कोविड बेड्स हैं, 21 हजार वेंटिलेटर्स हैं और 60 हजार वेंटिलेटर्स पीएम केयर फंड से जून महीने में ही पहुंचने वाले हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे 19 करोड़ फूड पैकेट 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लॉकडाउन में करीब 19 करोड़ फूड पैकेट भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया है। करीब 5 करोड़ राशन किट बांटे हैं। यूपी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने करीब पांच करोड़ फूड पैकेट बांटे हैं और करीब 45 लाख राशन किट बांटे हैं। मैंने 150 वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए सभी सांसद, मेयर्स, विधायकों को सेवाभाव के लिए जोड़ा। साथ ही सभी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने लगभग 4,000 वीडियो कांफ्रेंस करके ऊपर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को सेवा कार्य में लगाया। मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video