भाजपा पार्षदों ने गोरखपुर में नो पार्किंग से उठी गाड़ी पर किया बवाल, कर्मचारियों को जमकर पीटा

गोरखपुर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके गोलघर में नो पार्किंग से वाहन उठाने पर भाजपा पार्षदों ने  कर्मचार‍ियों के साथ मारपीट की। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो भाजपा पार्षद पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। इस मामले में कर्मचार‍ियों ने पुल‍िस को तहरीर दी है। पुल‍िस मामले की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 7:49 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके गोलघर में नो पार्किंग से वाहन उठाने पर भाजपा पार्षदों ने जमकर बवाल किया। पार्षद पुलिस लाइन के यार्ड में घुस गए और कर्मचारियों को मारना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो भाजपा पार्षद पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

यह है पूरा मामला
दरअसल शहर में रविवार की दोपहर भाजपा ने तीन पार्षद दो कार से गोलघर में गए थे। कार सड़क पर खड़ी कर वो तीनों दूसरी ओर चले गए। नगर निगम की ओर से निर्धारित एजेंसी के कर्मचारियों ने नो पार्किंग में कार खड़ी देखी तो कार हटाने की चेतावनी भी दी। लेकिन इसके बाद भी कोई कार हटाने नहीं आया तो कर्मचारी कार लेकर पुलिस लाइन चले गए। 

Latest Videos

गाली देते हुए कर्मचारियों को पीटा
इस हादसे पर कर्मचारियों का आरोप है कि गाड़ी उठाने के कुछ देर बाद तीन लोग पहुंचे और खुद को भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बताते हुए गाली देने लगे। कर्मचारियों ने नो पार्किंग में कार खड़ा होने का हवाला देते हुए उठाने की जानकारी दी तो पार्षद और भड़क गए। कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षदों ने को पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। शहर की पुलिस लाइन में पिटाई की जानकारी मिलते ही जटेपुर पुलिस के साथ ही भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। 

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने पार्षदों को समझाना शुरू किया। पार्षदों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। पुलिसकर्मियों ने जब सख्त रुख अपनाया तब पार्षद शांत हुए। जटेपुर चौकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विवाद होने की सूचना पर पहुंचा था। कुछ लोग खुद को पार्षद बताकर हंगामा कर रहे थे। पुलिस आने पर वह वाहन लेकर चले गए।

वाहन को नो पार्किंग में किया जा रहा खड़ा 
राज्य में हर महानगर में बनाई गई नो पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन कुछ शहरों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। गोलघर में मल्टी लेवल पार्किंग और पार्क रोड पर पार्किंग बनने के बाद भी लोग सड़क पर वाहन खड़ा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले भी नो पार्किंग से वाहन उठने पर एक पार्षद ने हंगामा किया था। बाद में अफसरों के हस्तक्षेप के बाद वाहन को छोड़ा गया था।

हर महीने नगर निगम को 1.80 लाख की आय
नगर निगम नो पार्किंग से वाहन उठाकर पुलिस लाइन स्थित यार्ड पहुंचाने और जुर्माना जमा करने के एवज में एजेंसी हर महीने नगर निगम को 1.80 लाख रुपये देती है। इससे पहले भी नगर निगम की दो क्रेन वाहनों को उठाने के लिए चलाई जाती थी लेकिन हर महीन तकरीबन 75 हजार रुपये नगर निगम को ही क्रेन पर खर्च करना पड़ता था। अब नगर निगम की अच्छी खासी कमाई हो रही है।

इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो का हुआ समापन, ब्रजेश पाठक बोले- सोलर के जरिए रोका जा सकता है कार्बन उत्सर्जन

नेताओं के साथ बैठक के बाद दिखी बसपा सुप्रिमो मायावती की नाराजगी, कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule