फेल हुए पिछले दरवाजे से इंट्री के मंसूबे, जिलाध्यक्ष चयन में भाजपा ने पुराने व युवा चेहरों पर खेला दांव

भाजपा ने बुधवार देर रात लखनऊ महानगर सहित प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी । इसमें अवध क्षेत्र में 11, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-शहर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए हैं

लखनऊ(Uttar Pradesh ). भाजपा ने बुधवार देर रात लखनऊ महानगर सहित प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी । इसमें अवध क्षेत्र में 11, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-शहर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए हैं। जिलाध्यक्ष चयन में पिछले  दरवाजे से सेंधमारी करने की चाह रखने वाले 
लोगों को निराशा ही हांथ लगी। केवल कानपुर व ब्रज क्षेत्र में एक को छोड़कर पुराने व ऊर्जावान चेहरों पर भरोसा जताने में बीजेपी ने ज्यादा विश्वास कायम रखा है। 

भाजपा ने अपने 59 जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों की सूची बुधवार देर रात जारी  कर दी। बीजेपी द्वारा जारी सूची में जहां पुराने युवा चेहरों को तरजीह दी गई वहीं संगठन में  शॉर्टकट से इंट्री करने की फिराक में लगे लोगों को झटका भी दे दिया। 

Latest Videos

कई जिलों में मायूस हुए दिग्गज पैरोकार 
संगठन में अपने चेहतों की इंट्री चाहने वाले कई दिग्गजों के मंसूबे फेल होते दिखे। भाजपा में अपने चहेतों को जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष बनवाने के लिए काशी व ब्रज क्षेत्र में यूपी बीजेपी संगठन के शीर्ष पदों पर बैठे कुछ लोगों ने जमकर पैरवी की थी। महीनो से इसके लिए भागदौड़ व गुणा-गणित की जा रही थी। लेकिन बीजेपी द्वारा देर रात जारी की गयी सूची से जिलाध्यक्ष बनने की चाहत रखने वाले लोगों व उनके पैरोकारों को निराशा हांथ लगी। 

लखनऊ में दूसरी बार महानगर अध्यक्ष हुए मुकेश शर्मा 
लखनऊ महानगर में निर्वतमान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसके आलावा हरदोई में सौरभ मिश्रा, उन्नाव में राजकिशोर रावत, बलरामपुर में प्रदीप सिंह, सीतापुर में अचिन मेहरोत्रा, बहराइच में श्यामकरण टेकरीवाल, गोंडा में सूर्य नारायण तिवारी, लखीमपुर में सुनील सिंह, श्रावस्ती में संजय कैंराती, और अयोध्या महानगर में अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts