ज्योतिषाचार्य का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला निकला BJP नेता, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Published : Jul 21, 2020, 07:22 PM ISTUpdated : Jul 25, 2020, 05:36 PM IST
ज्योतिषाचार्य का अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाला निकला BJP नेता, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सार

मध्यप्रदेश के ज्योतिषाचार्य और उनके चालक के अपहरण का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कानपुर देहात अकबरपुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री सत्यम चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

कानपुर(Uttar Pradesh). मध्यप्रदेश के ज्योतिषाचार्य और उनके चालक के अपहरण का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने इस मामले में कानपुर देहात अकबरपुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री सत्यम चौहान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उधर, 36 घंटे के अंदर अपहरण का पर्दाफाश करते हुए एसपी देहात अनुराग वत्स ने बताया कि ज्योतिषाचार्य और उनके चालक का अपहरण कर उनकी पत्नी से एक करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके चंगुल से ज्योतिषाचार्य और चालक को सकुशल मुक्त कराया है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा थाना रामनगर चीरखदान ब्लाक नंबर 22 में रहने वाले सुशील तिवारी ज्योतिषाचार्य हैं और चमत्कारिक वस्तुओं को देखकर उनके बारे में जानकारी देते हैं। कानपुर देहात अकबरपुर निवासी भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सत्यम चौहान ने उनसे फोन पर संपर्क किया और एक चमत्कारिक बक्सा मिलने की जानकारी दी। सत्यम ने उनसे कानपुर देहात आकर बक्सा देखने का आग्रह किया। इसपर सुशील तिवारी अपनी कार से चालक सुनील के साथ 19 जुलाई को कानपुर देहात अकबरपुर के नबीपुर आ गए और फोन पर उन्हें यहां पहुंचने की जानकारी दी। यहां के एक निजी होटल में उसका अपहरण कर लिया।

फोन कर पत्नी से मांगी 1 करोड़ की फिरौती 
ज्योतिषाचार्य सुशील तिवारी ने कानपुर पहुंचने की जानकारी अपनी पत्नी रानी को दी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उनका फोन बंद हो गया। फोन स्विच ऑफ होने और संपर्क न हो पाने पर मध्य प्रदेश में उनकी पत्नी रानी चिंतित हो गईं। कुछ देर बार रानी के पास ज्योतिषाचार्य पति के अपहरण होने और एक करोड़ फिरौती की मांग की फोन काल पहुंची। फिरौती की रकम न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी।

पत्नी ने दी पुलिस को सूचना 
अपहरण के बाद फिरौती का फोन आने से ज्योतिषाचार्य सुशील की पत्नी घबरा गई। उन्होंने तुरंत मध्य प्रदेश के रामनगर पुलिस से संपर्क किया तो खंडवा पुलिस ने एसपी कानपुर देहात को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर अपहरण का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

 

 

 

देखें गोंडा किडनैपिंग केस सामने आया ऑडियो में क्या हुआ बातचीत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video