BJP सांसद ने कहा, वेस्ट यूपी के छात्रों को दे दें 10% आरक्षण, कर देंगे JNU जामिया वालों का इलाज

यूपी के मेरठ में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली में मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद डॉ संजीव बालियान ने कहा, पश्चिमी यूपी के छात्रों को अगर जेएनयू, जामिया और एएमयू में 10 परसेंट आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग टुकड़े टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे। वेस्ट यूपी वाले उनका इलाज कर देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 6:41 AM IST

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली में मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद डॉ संजीव बालियान ने कहा, पश्चिमी यूपी के छात्रों को अगर जेएनयू, जामिया और एएमयू में 10 परसेंट आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग टुकड़े टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे। वेस्ट यूपी वाले उनका इलाज कर देंगे।

मेरठ कॉलेज के छात्र कर रहे सीएए का समर्थन
बालियान ने कहा, 8 हजार छात्र जेएनयू, 8 हजार जामिया व एएमयू में हैं। वहां नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है। वहां से ज्यादा तो हमारे मेरठ कॉलेज में हैं, जो सीएए का समर्थन कर रहे हैं। एएमयू और जामिया यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  

कोई मां का लाल मुसलमान को छू नहीं पाएगा
बुधवार को मेरठ के शताब्‍दी नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जागरूकता रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा- सीएए हमारा वादा था, जोकि हमने पूरा किया। हमने कोई अपराध नहीं किया है। इसे हिन्दू और मुसलमान के नजरिये से देखा जा रहा है। लेकिन पीएम मोदी धर्म नहीं, इंसानियत के आधार पर सोचते हैं। विपक्षी दल सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। जो मुसलमान भारत का नागरिक है, कोई मां का लाल उसे छू नहीं पाएगा। 

Share this article
click me!