घर के बाहर बैठे भाजपा नेता की सरेआम हत्‍या, मौत होने तक गोलियां मारते रहे 4 बदमाश

Published : Apr 15, 2020, 07:07 AM ISTUpdated : Apr 15, 2020, 07:08 AM IST
घर के बाहर बैठे भाजपा नेता की सरेआम हत्‍या, मौत होने तक गोलियां मारते रहे 4 बदमाश

सार

हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय डॉग स्क्वाड और बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शहर के सभी थानों की पुलिस ने सभी जगह नाकेबंदी कर दी, ताकि हत्यारों को पकड़ा जा सके। लेकिन, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। 

बरेली (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में चार बदमाशों ने घर के बाहर बैठे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष को सरेआम गोलियों से भून दिया। परिवार के लोगों के मुताबिक बदमाश तब तक गोली मारते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो जाती है। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बेहद आसानी से फरार हो गए। खबर मिलने पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की। लेकिन, हमालावरों का सुराग तक नहीं लगा सकी। हालांकि नामजद आरोपियों को जल्‍द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

यह है पूरा मामला
यूनुस अहमद उर्फ डंपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष थे। परिजनों ने बताया कि उनका जमीन को लेकर सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन और आसिफ से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर 2 साल पहले इन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आज जब यूनुस अहमद उर्फ डंपी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन, आसिफ और एक अज्ञात युवक आए। आरोप है कि इनके हाथों में पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा था। उन लोगों ने यूनुस अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 
इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

...और हाथ मलती रह गई पुलिस
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष यूनुस अहमद उर्फ डंपी की हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय डॉग स्क्वाड और बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शहर के सभी थानों की पुलिस ने सभी जगह नाकेबंदी कर दी, ताकि हत्यारों को पकड़ा जा सके। लेकिन, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए। 

पुलिस ने कहा- प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई हत्‍या
घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि प्रोपर्टी विवाद के चलते सिराजुद्दीन और ईसामुद्दीन पर हत्या का आरोप है। जल्द ही घटना में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया