आज आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, नेताओं और प्रभारियों को दिए गए ये निर्देश

Published : Jan 21, 2022, 10:53 AM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 12:00 PM IST
आज आ सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, नेताओं और प्रभारियों को दिए गए ये निर्देश

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज 21 जनवरी 2022 को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं को भी निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  7 चरणों में होने है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। वहीं चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल लगातार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी आज उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर नेताओं और प्रभारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर बाद जारी होने वाली इस लिस्ट को लेकर विधानसभा प्रभारियों को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र में ही मौजूद रहें। हालात पर नजर बनाएं रखे और डैमेज कंट्रोल करें।

जाहिर तौर पर बीते दिनों बीजेपी में जिस तरह से नेताओं ने टिकट कटने के डर से दल-बदल किया उसके बाद पार्टी अब कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। लिस्ट जारी होने से पहले ही पार्टी का प्लान है कि डैमेज कंट्रोल को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली जाए। इसी कड़ी में यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। 

रिपोर्टस के अनुसार पार्टी एक साथ सारे नाम घोषित नहीं करेगी। इसको लेकर बैठक भी हो चुकी है। ज्ञात हो कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कुल 109 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ था। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नाम भी शामिल था। वहीं दूसरी लिस्ट में 3 नामों का ऐलान किया गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन