डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे चुनावी रथ को हरी झंडी

Published : Jan 21, 2022, 10:26 AM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 10:27 AM IST
डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे चुनावी रथ को हरी झंडी

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वह आगरा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बरेली में घर-घर जाकर प्रचार भी करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। वह आगरा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बरेली में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। 
गौरतलब है कि यूपी में जैसे-जैसी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा के राउली महादेव मंदिर में पूजा और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका देर शाम बरेली में डोर-टू-डोर कैंपेन का भी प्लान है। 


रथों को दिखाई जाएगी हरी झंडी 
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। बीजेपी के रथ यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के पांच सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी इन रथों की स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके बाद सीएम योगी बीजेपी के संवाद समागम कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योग संगठन के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। 
 

नड्डा आगरा से करेंगे शुरुआत 
जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत आगरा से करेंगे। बुधवार को सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद नड्डा ने जीत का दावा किया था। फिलहाल दौरे के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीजेपी ने छोटी बैठक करने और तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रचार करने की योजना बनाई है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द