BJP विधायक ने शुरू किया अनोखा अभियान, लोगों में बांटे 1000 छाते, कहा-सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि ये छाते न केवल जनता को धूप, गर्मी और बरसात से बचाते हैं, बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराते हैं। दो छातों की वजह से दो लोगों के बीच की दूरी 4-6 फिट हो जाती है, जो काफी होती है। इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 2:09 PM IST / Updated: May 25 2020, 07:42 PM IST

बरेली (Uttar Pradesh) । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सरकार जोर दे रही है। इसी बीच बिथरी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके लिए विधायक यानी छाता अभियान चला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक हजार लोगों को छाते भी बांटे हैं। 

मुहिम की हो रही तारीफ
विधायक राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी व बच्चों ने करीब एक हजार लोगों को बिथरी कार्यालय पर छाते बांटे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग एक साथ छाता लेकर खड़े हुए। लोग भी विधायक की इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी छाता मुहिम चल रही है। वहां भी इस मुहिम को खूब सराहना मिल रही है।

विधायक ने कही ये बातें
विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि ये छाते न केवल जनता को धूप, गर्मी और बरसात से बचाते हैं, बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराते हैं। दो छातों की वजह से दो लोगों के बीच की दूरी 4-6 फिट हो जाती है, जो काफी होती है। इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।

Share this article
click me!