
बरेली (Uttar Pradesh) । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सरकार जोर दे रही है। इसी बीच बिथरी विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके लिए विधायक यानी छाता अभियान चला रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक हजार लोगों को छाते भी बांटे हैं।
मुहिम की हो रही तारीफ
विधायक राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी व बच्चों ने करीब एक हजार लोगों को बिथरी कार्यालय पर छाते बांटे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग एक साथ छाता लेकर खड़े हुए। लोग भी विधायक की इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में भी छाता मुहिम चल रही है। वहां भी इस मुहिम को खूब सराहना मिल रही है।
विधायक ने कही ये बातें
विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि ये छाते न केवल जनता को धूप, गर्मी और बरसात से बचाते हैं, बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराते हैं। दो छातों की वजह से दो लोगों के बीच की दूरी 4-6 फिट हो जाती है, जो काफी होती है। इससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।