बीजेपी MLA का गनर गिरफ्तार, 9 साल की बच्ची से किया था रेप, चुप रहने की दी थी धमकी

Published : May 08, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : May 08, 2020, 05:03 PM IST
बीजेपी MLA का गनर गिरफ्तार, 9 साल की बच्ची से किया था रेप, चुप रहने की दी थी धमकी

सार

एसपी का कहना है कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा 3 मई को एफआईआर के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था, उसी दिन रात में आरोपी की गिरफ्तारी करवाते हुए आजमगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप लगाने वाला परिवार सिपाही का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिससे उसका जमीनी विवाद भी चल रहा है।

सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh) । सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्यामधनी राही के गनर प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि विधायक के गनर ने आजमगढ़ में एक 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं विधयाक का गनर होने का रौब दिखाते हुए पीड़ित परिवार को मुंह न खोलने की धमकी दी थी। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी विजय ढुल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया।

यह है पूरा मामला
दो मई को आजमगढ़ जिले के एक गांव निवासी युवक ने रौनापार थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि 28 अप्रैल को उसकी 9 साल की बेटी के साथ बीजेपी विधायक श्यामधनी राही के गनर प्रवीण सिंह ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं, एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी फरार था। जिसे 5 मई को रौनापार पुलिस ने सिद्धार्थनगर से आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद उसका चालान न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

चुप रहने की दी थी धमकी
पिता का आरोप था कि आरोपी सिपाही ने 28 अप्रैल को उसकी 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी ने पुलिस में होने और विधायक का गनर होने का रौब दिखाते हुए मुंह न खोलने की धमकी भी दी थी। इस वजह से परिवार डर गया, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर मुकदमा दर्ज कराया। 

एसपी ने बताई ये कहानी
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विधायक श्यामधनी राही को दूसरा गनर मुहैया करवाया गया है। एसपी विजय ढुल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। एसपी का कहना है कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा 3 मई को एफआईआर के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था, उसी दिन रात में आरोपी की गिरफ्तारी करवाते हुए आजमगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप लगाने वाला परिवार सिपाही का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिससे उसका जमीनी विवाद भी चल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी