बीजेपी MLA का गनर गिरफ्तार, 9 साल की बच्ची से किया था रेप, चुप रहने की दी थी धमकी

एसपी का कहना है कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा 3 मई को एफआईआर के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था, उसी दिन रात में आरोपी की गिरफ्तारी करवाते हुए आजमगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप लगाने वाला परिवार सिपाही का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिससे उसका जमीनी विवाद भी चल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 11:10 AM IST / Updated: May 08 2020, 05:03 PM IST

सिद्धार्थनगर (Uttar Pradesh) । सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्यामधनी राही के गनर प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि विधायक के गनर ने आजमगढ़ में एक 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था। इतना ही नहीं विधयाक का गनर होने का रौब दिखाते हुए पीड़ित परिवार को मुंह न खोलने की धमकी दी थी। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी विजय ढुल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया।

यह है पूरा मामला
दो मई को आजमगढ़ जिले के एक गांव निवासी युवक ने रौनापार थाने में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि 28 अप्रैल को उसकी 9 साल की बेटी के साथ बीजेपी विधायक श्यामधनी राही के गनर प्रवीण सिंह ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी। वहीं, एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद से ही आरोपी फरार था। जिसे 5 मई को रौनापार पुलिस ने सिद्धार्थनगर से आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद उसका चालान न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

Latest Videos

चुप रहने की दी थी धमकी
पिता का आरोप था कि आरोपी सिपाही ने 28 अप्रैल को उसकी 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी ने पुलिस में होने और विधायक का गनर होने का रौब दिखाते हुए मुंह न खोलने की धमकी भी दी थी। इस वजह से परिवार डर गया, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर मुकदमा दर्ज कराया। 

एसपी ने बताई ये कहानी
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विधायक श्यामधनी राही को दूसरा गनर मुहैया करवाया गया है। एसपी विजय ढुल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। एसपी का कहना है कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा 3 मई को एफआईआर के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया था, उसी दिन रात में आरोपी की गिरफ्तारी करवाते हुए आजमगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप लगाने वाला परिवार सिपाही का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिससे उसका जमीनी विवाद भी चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री