बीजेपी MLA ने कहा-गोमूत्र पीने से नहीं होगी कोई बीमारी, 30 साल से रोज करता हूं सेवन

Published : Mar 26, 2020, 06:19 PM IST
बीजेपी MLA ने कहा-गोमूत्र पीने से नहीं होगी कोई बीमारी, 30 साल से रोज करता हूं सेवन

सार

विधायक ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सबसे बड़ा इलाज सोशल डिस्टेंस(समाज से दूरी) है। हालांकि इसके साथ ही साधना, संकल्प और संस्कार के सहारे भी इस पर विजय पाई जा सकती है। यह केवल भारत में संभव भी है और इससे कोरोना पर विजय प्राप्त कर दुनिया को मार्गदर्शन दे सकता है।

बलिया (Uttar Pradesh)। बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सबसे बड़ा इलाज सोशल डिस्टेंस(समाज से दूरी) है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे 30 साल से नियमित गोमूत्र का सेवन कर रहे हैं। उन्हें आज तक कभी बुखार भी नहीं हुआ और न थकान महसूस हुई। यदि लोग सुबह उठने के बाद 10 एमलए गोमूत्र का सेवन करें। दिन में कभी भी तुलसी के 10 पत्ते चबा लें और रात सोने से पहले गुनगुने पानी में दो चम्मच हल्दी का सेवन करें तो आपको कोई रोग परेशान नहीं कर सकता।

मौसम में बदलाव लेकर आता है नवरात्र 
विधायक ने कहा कि भारत में धार्मिक परंपराएं वैज्ञानिक आधार पर होती हैं। चैत्र व शारदीय नवरात्रि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों नवरात्र मौसम में बदलाव लेकर आते हैं। यह वह समय होता है जब शरीर में तमाम रोग प्रवेश करते हैं, उन्हीं से लड़ने में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए नौ दिन के व्रत का विधान किया गया है।

भारत दे सकता दुनिया को मार्गदर्शन 
विधायक ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सबसे बड़ा इलाज सोशल डिस्टेंस(समाज से दूरी) है। हालांकि इसके साथ ही साधना, संकल्प और संस्कार के सहारे भी इस पर विजय पाई जा सकती है। यह केवल भारत में संभव भी है और इससे कोरोना पर विजय प्राप्त कर दुनिया को मार्गदर्शन दे सकता है।

पीएम के अपील स्वीकार करने की गुहार
विधायक सुरेंद्र सिंह ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को स्वीकार करने की गुहार लगाते हुए कहा कि 21 दिनों तक घर में रहें। घर में रहेंगे तो निश्चित रूप से महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी