अब इस BJP विधायक ने कहा- गोडसे ने भूल जरूर की लेकिन वो आतंकवादी नहीं थे

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब उन्हीं की पार्टी के विधायक नाथूराम गोडसे के समर्थन में उतर आए हैं। यूपी की बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे ने गलती जरूर की, लेकिन वह आतंकवादी नहीं था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 1:40 PM IST

बलिया (Uttar Pradesh). बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब उन्हीं की पार्टी के विधायक नाथूराम गोडसे के समर्थन में उतर आए हैं। यूपी की बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे ने गलती जरूर की, लेकिन वह आतंकवादी नहीं था। जो लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं, वे आतंकवादी हैं। गोडसे ने देशभक्त गांधी जी की हत्या कर भूल की। हालांकि, गोडसे के देशभक्त होने के सवाल पर विधायक जी ने कोई जवाब नहीं दिया। 

प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को बताया था देशभक्त 
पिछले दिनों लोकसभा में चर्चा के दौरान द्रमुक के ए.राजा ने सदन में गोडसे का एक बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने बताया था कि गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था। इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें टोकटे हुए कहा कि आप एक ‘देशभक्त’ का उदाहरण नहीं दे सकते। इस पर राजा ने कहा- गोडसे ने खुद स्वीकार किया था कि वह 32 साल से गांधीजी से सहमत नहीं था। इसके बाद ही उनकी हत्या की साजिश रची थी। प्रज्ञा के इस बयान पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है।

राजनाथ ने कहा, गांधी के हत्यारे का समर्थन नहीं करती बीजेपी 
प्रज्ञा के बयान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लोकसभा में कहा, बीजेपी ऐसे किसी भी दर्शन की निंदा करती है जो महात्मा गांधी के हत्यारे को देशभक्त बताती है। पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर को वर्तमान संसद सत्र में अपनी संसदीय दल की बैठक में भाग लेने से रोक दिया है। साथ ही उन्हें संसद की रक्षा समिति की सलाहकार समिति से भी हटा दिया गया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान से किया किनारा 
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, सांसद प्रज्ञा द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है। पार्टी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती। हम इस विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं।

Share this article
click me!