BJP MLA का बयान-ममता बनर्जी ने अपनी भाषा नहीं बदली तो चिदंबरम जैसा होगा हाल

सुरेंद्र सिंह ने कहा, ममता एक भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं। लेकिन वो अगर  देश विरोधी भावनाओं से प्रेरित होंगी, तो उन्हें सबक सिखाया जा सकता है।

बलिया (उत्तर प्रदेश). अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिह ने कहा, ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को अपने यहां (पश्चिम बंगाल) रखकर और उनके बल पर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। उन्होंने अगर अपनी भाषा नहीं बदली तो उनका भी पी चिदंबरम जैसा हाल होगा।  

'ममता के बुरे दिन आने वाले हैं'
सुरेंद्र सिंह ने कहा, ममता एक भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं। लेकिन वो अगर  देश विरोधी भावनाओं से प्रेरित होंगी, तो उन्हें सबक सिखाया जा सकता है। वो ये क्यों भूल जाती हैं कि पश्चिम बंगाल में भगवान राम और हनुमान के रूप में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की इंट्री हो गई है। अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं। अगले विधानसभा चुनाव में वहां सत्ता जरूर बदलेगी।

Latest Videos

ममता के इस बयान पर सुरेंद्र सिंह ने किया पलटवार
बता दें, केंद्र सरकार ने हाल ही में असम में बाहरी लोगों की पहचान के लिए एनआरसी की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद ममता ने कहा था कि वो असम की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) लागू नहीं होने देंगी।

सुरेंद्र सिंह ने मुसलमानों पर दिया था आपत्तिजनक बयान 
बीजेपी विधायक ने बीते दिनों एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, मुस्लिम धर्म में लोगों की 50-50 बीवियां होती हैं और वे 1050 बच्चों को जन्म देती हैं। यह परंपरा नहीं, बल्कि जानवरी प्रवृत्ति है। यही नहीं, सुरेंद्र सिंह ने दावा किया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार