24 साल बाद तिहरे हत्याकांड से बरी हुए ये बीजेपी विधायक, बड़े भाई समेत 5 को हुई उम्रकैद

हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चुरामणि गांव के रहने वाले गोकरन सिंह, बजरंगी सिंह और अमेरिका सिंह की 29 जून 1995 को गोली मारकर हत्याकर दी गई थी।

बहराइच. 24 साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह समेत चार को कोर्ट ने शनिवार को बरी कर दिया। साथ ही विधायक के बड़े भाई समेत पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायधीश ने यह फैसला सुनाया।

हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चुरामणि गांव के रहने वाले गोकरन सिंह, बजरंगी सिंह और अमेरिका सिंह की 29 जून 1995 को गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई शिवमंगल की तहरीर पर बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह, उनके बड़े भाई बृजेश्वर, कौशल किशोर, महराजदीन, बृजलाल, ननकुन्ना, राजू भुजवा उर्फ रमेश कुमार, अवधेश सिंह, कौशल व राधामोहन सिंह पर हत्या का केस दर्ज किया गया। 

Latest Videos

पिछले 24 साल से कोर्ट में केस चल रहा था। शनिवार को अपर सत्र न्यायधीश सुनील कुमार मिश्र ने मामले में विधायक सुरेश्वर समेत चार लोगों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। साथ ही बड़े भाई बृजेश्वर सिंह समेत पांच को उम्रकैद की सजा सुनाई। पांचों दोषियों को जेल भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव