राम मंदिर के लिए धन जुटाने में लगेंगे BJP के सभी MLA, जाएंगे घर-घर, 1000 चंदा देने वालों को मिलेगी रसीद

पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा। वहीं, अब तक ऑनलाइन 100 करोड़ रुपए दान के रूप में मिल चुका है। बता दें कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था।
 

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। वैसे तो ये अभियान 44 दिन का होगा। लेकिन, 14 दिन विशेष रूप से इसमें बीजेपी के सभी विधायक भी शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राम मंदिर के निर्माण के लिए एक जनवरी से 14 जनवरी तक घर-घर पहुंचने को कहा गया है, जो घर-घर जाकर राम मंदिर के नाम पर चंदा जुटाएंगे। इस दौरान दस से एक हजार रुपए तक चंदा जुटाएं। बताते हैं कि इस विशेष अभियान में विधायकों के काम की निगरानी आरएसएस करेगा।

1100 करोड़ आएगा खर्च
पूरा मंदिर बनने में करीब 1100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जबकि ये साढ़े तीन साल में बनकर तैयार होगा। वहीं, अब तक ऑनलाइन 100 करोड़ रुपए दान के रूप में मिल चुका है। बता दें कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखी थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया था।

Latest Videos

आरएसएस करेगी निगरानी
एक हजार से ज्यादा चंदा देने वाले को रसीद दी जाएगी। 20 हजार से ज्यादा रुपए अकाउंट ट्रांसफर या चेक के जरिए ही लिए जाएंगे। बताते हैं कि इस विशेष अभियान में विधायकों के काम की निगरानी आरएसएस करेगा। वहीं, बीजेपी के रणनीतिकारों की मानें तो पार्टी के इस अभियान का मकसद यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है। राम मंदिर के नाम पर यदि कार्यकर्ता हर घर तक अलख जगाने में कामयाब हो गया तो आने वाले चुनाव में इसका बहुत बड़ा फायदा हो सकता है।

विहिप का 65 लाख लोगों से मिलने का लक्ष्य
विहिप के पदाधिकारियों के मुताबिक, देशभर के सवा पांच लाख गांवों में रहने वाले 13 करोड़ परिवारों के लगभग 65 करोड़ लोगों से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या की जन्मस्थली से सीधे जोड़ा जाएगा। उनका सहयोग, सम्पर्क और श्रद्धा राम दरबार तक पहुंचाई जाएगी। ट्रस्ट की तरफ से दस लाख कार्यकर्ता गांव-गांव और गली-गली में राम नाम की अलख जगाएंगे।

हर घर तक पहुंचेगी रामभक्तों की टोली
कहा जा रहा है कि पांच-पांच रामभक्तों की टोली घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेगी। इस टोली का प्रमुख चंदे को स्टेट बैंक, पीएनबी या बैंक ऑफ बडौदा की स्थानीय शाखा में जमा करेगा। अभियान के लिए ट्रस्ट ने दस रुपए, 100 रुपए और एक हजार रुपए के कूपन बनाए हैं। इनमें भगवान श्रीराम के मंदिर और श्रीराम की तस्वीर होगी।

जल्द शुरू होगा नींव को लेकर काम
राम मंदिर बनने की लागत करीब 300 से 400 करोड़ होगी। लेकिन, पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। IIT बॉम्बे, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की और L&T के इंजीनियरों के द्वारा मंदिर निर्माण का प्लान बन रहा हैं। जल्द ही नींव को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi