बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई में कराया गया भर्ती

Published : Sep 03, 2020, 02:35 PM ISTUpdated : Sep 03, 2020, 03:39 PM IST
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, पीजीआई में कराया गया भर्ती

सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीजीआई सूत्रों के मुताबिक़ उनकी हालत सामान्य है।

यूपी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना से योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक  भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, अतुल गर्ग चेतन चौहान, कमला वरुण रानी समेत कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से चेतन चौहान और कमला वरुण रानी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57 सौ से अधिक मामले 
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5716 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 236264 हो गई है। इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 56459 एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों में वेंटिलेटर और हाईफ्लो नेजल कैन्युला (एचएफएनसी) की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। इस संबंध में उन्होंने तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ
PM सूर्य घर योजना: योगी सरकार की ग्रीन एनर्जी पॉलिसी से बिजली बचत और रोजगार में बढ़ोतरी