योगी सरकार के फैसले से नाराज हुए BJP सांसद साक्षी महाराज, कहा- लॉक डाउन में शराब-पान मसाला पर छूट क्यों

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लॉकडाउन में शराब व पानमसाला पर प्रतिबन्ध हटाने के को लेकर उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज नाराज हो गए हैं

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2020 4:36 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:40 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लॉकडाउन में शराब व पानमसाला पर प्रतिबन्ध हटाने के को लेकर उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज नाराज हो गए हैं । उन्होंने ट्वीट कर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए फैसले पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। साक्षी महाराज ने कहा है कि लॉकडाउन जनता के जीवन रक्षा और बढ़िया स्वास्थ्य के लिए है, तो फिर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान पराग आदि नशीले पदार्थों की बिक्री पर छूट क्यों? साक्षी महाराज के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारे में भी कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।  

कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी की शराब पर प्रतिबन्ध हटाने के मामले में नाराजगी के बाद अब उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी नाराज हो गए हैं। उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर ट्वीट किया है। साक्षी महाराज अक्सर विवादित कमेंट्स करते हैं लेकिन इस बार अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ उनकी नाराजगी चर्चा का विषय बन गई है। सोशल मीडिया पर साक्षी महाराज के विरोध जताने के बाद विपक्षी दलों में भी इस बात को लेकर कानाफूसी शुरू हो गई है।  

 

कानपुर के सांसद ने लिखा पत्र 
कानपुर से भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को पत्र लिख कर शराब की दुकानें बंद कराने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद करने का आग्रह किया है। पत्र में लिखा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाकर 40 दिनों तक मेहनत की है।  सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में COVID-19 जैसी महामारी पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन 4 मई से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी शामिल है। 

शराब पर लगा कोरोना टैक्स
बुधवार को योगी सरकार ने राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से शराब की कीमतों में वृद्धि की है। विदेशी शराब के 180 एमएल तक 10 रुपए तक और 180 एमएल से 500 एमएल तक 20 रुपए की वृद्धि के है।  500 एमएल से ऊपर 30 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है।  रेगुलर/प्रीमियम ब्रांड में 180 एमएल तक 20 रुपए तक की वृद्धि हुई, 180 एमएल से 500 एमएल तक 30 रुपए की वृद्धि हुई है।  500 एमएल से ऊपर 50 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है।  इसके अलावा ऊंचे ब्रांड की विदेशी शराब पर 180 एमएल तक 100 रुपए, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपए और 500 एमएल से ऊपर 400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।  यह रेट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं ।  शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी से सरकार को 2350 करोड़ राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है। 

Share this article
click me!