बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग

उत्तर प्रदेश के कई और जिलों के नाम बदलने की मांग हो चुकी है। इस सूची में गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अकबरपुर, मुरादाबाद और आजमगढ़, अलीगढ़ और मैनपुरी समेत अन्य जगहों के नाम शामिल हैं। 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार अपने बीते पांच साल के कार्यकाल कई जगाहों के नाम बदले हैं। इसको लेकर विपक्ष ने विधानसभा चुनाव 2022 में कई बार सरकार पर निशाना साधा। एक बार फिर यूपी में नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। 

नाम बदलने को लेकर सीएम योगी को लिखा पत्र
इस बार फर्रुखाबाद का नाम बदलने की मांग उठी है। फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत भी लिखा है।

Latest Videos

बीजेपी सांसद मे बताया फर्रुखाबाद का इतिहास
सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि 'फर्रुखाबाद का इतिहास बहुत ही प्राचीनकाल का है, तीन नदियों गंगा, रामगंगा, काली नदी के मध्य बसा हुआ फर्रुखाबाद का इतिहास पौराणिक काल से समृद्ध है।  MP मुकेश राजपूत ने आगे लिखा कि महोदय उस समय यह पांचाल क्षेत्र कहलाता था। यह शहर पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करता था। 

सांसद ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाए गए हैं कि 'मुगल शासक फर्रुखशियर ने 1714 में भारतीय पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक नगर का नाम अपने नाम के आधार पर बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया। थाइस चिट्ठी को यहां नीचे देखा जा सकता है। 

सपा नेता शफीक उर रहमान बर्क ने किया विरोध
समाजवादी पार्टी नेता शफीक उर रहमान बर्कने बीजेपी नेता के द्वारा फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर रखने की सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की नाम बदलने से दिल नहीं बदल जाएंगे। उन्होंने कहा कि नाम बदलने की जो राजनीति की जा रही है वह ठीक नहीं है। जो पुराने नाम हैं, उन पुराने नामों से मुल्क की पहचान है। यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम है। यह ठीक नहीं है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी बड़े शहरों व रेलवे स्टेशन के नाम बदल चुके हैं। इनमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन करना शामिल है। 

बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...