चिन्मयानंद BJP के सदस्य नहीं, बहुत साल पहले लड़ा था चुनाव-बने थे मंत्री : BJP प्रवक्ता

Published : Sep 25, 2019, 05:40 PM ISTUpdated : Sep 25, 2019, 05:44 PM IST
चिन्मयानंद BJP के सदस्य नहीं, बहुत साल पहले लड़ा था चुनाव-बने थे मंत्री : BJP प्रवक्ता

सार

यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के यूपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के यूपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। स्वामी ने बहुत पहले चुनाव लड़ा था और मंत्री बने थे। लेकिन उसके बाद से वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

कानून कर रहा है अपना काम
उन्होंने कहा, चिन्मयानंद केस में कानून अपना काम कर रहा है और उसे इसकी पूरी छूट है। बता दें, चिन्मयानंद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। यूपी के जौनपुर से 1999 में चुनाव लड़ा था, 1991 में बदायूं और 1998 में मछलीशहर से लोकसभा चुनाव जीता। 

क्या है पूरा मामला
शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने एक वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था। उसने कहा था, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उसके अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद छात्रा के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अपहरण का केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने छात्रा को राजस्थान से बरामद किया। 

घटना का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया, जहां सुनवाई के बाद एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया। जांच के बाद एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। जहां तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए