चिन्मयानंद BJP के सदस्य नहीं, बहुत साल पहले लड़ा था चुनाव-बने थे मंत्री : BJP प्रवक्ता

यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के यूपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को लेकर बीजेपी का बड़ा बयान सामने आया है। पार्टी के यूपी प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, चिन्मयानंद बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। स्वामी ने बहुत पहले चुनाव लड़ा था और मंत्री बने थे। लेकिन उसके बाद से वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

कानून कर रहा है अपना काम
उन्होंने कहा, चिन्मयानंद केस में कानून अपना काम कर रहा है और उसे इसकी पूरी छूट है। बता दें, चिन्मयानंद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं। यूपी के जौनपुर से 1999 में चुनाव लड़ा था, 1991 में बदायूं और 1998 में मछलीशहर से लोकसभा चुनाव जीता। 

Latest Videos

क्या है पूरा मामला
शाहजहांपुर के स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने एक वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था। उसने कहा था, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उसके अलावा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद छात्रा के परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अपहरण का केस दर्ज किया था। कुछ दिन बाद पुलिस ने छात्रा को राजस्थान से बरामद किया। 

घटना का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया, जहां सुनवाई के बाद एसआईटी जांच के आदेश दिए गए। छात्रा ने कहा था कि चिन्मयानंद ने एक साल तक उसका यौन शोषण किया। जांच के बाद एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। जहां तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी