BJP प्रदेश अध्यक्ष का सपा पर तंज, कहा- 'पहले अपराधी को पकड़ते ही उसे छोड़ने के लिए मियां भाई का फोन आ जाता था'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करना किसी एक वर्ग के बूते की बात नहीं है, राष्ट्रवाद का धर्म निबाहने के लिए अपनी जाति, धर्म, परिवार और समाज से ऊपर उठना होगा और राष्ट्र के लिए मतदान करना होगा।

बुलंदशहर: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra dev singh) ने सोमवार को बुलंदशहर जिले में जन विश्वास यात्रा (Jan vishwas yatra) के दौरान आयोजित बुलन्दशहर, डिबाई व जहाँगीराबाद में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 की तर्ज पर ही योगी-मोदी की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) की साफ नीयत और सही विकास के सामने सपा, बसपा और कांग्रेस का छलावा टिक नहीं पाएगा। यूपी की जनता के मन और मत की दिशा स्पष्ट है और वह भाजपा के साथ है। उन्होंने दोहराया कि सबका साथ मिलने से ही सबका विकास होता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो हाल ये था कि जब भी अपराधी पकड़े जाते थे तो मियां भाई का फोन आ जाता था और अपराधी छोड़ दिए जाते थे।

राष्ट्रवाद के समर्थन में उठी आवाज कमज़ोर ना पड़ने दें
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करना किसी एक वर्ग के बूते की बात नहीं है, राष्ट्रवाद का धर्म निबाहने के लिए अपनी जाति, धर्म, परिवार और समाज से ऊपर उठना होगा और राष्ट्र के लिए मतदान करना होगा। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने बीते पांच सालों में ये साबित कर दिया है कि जनता के विश्वास से राज्य में कितना बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। आज देश के किसी भी राज्य में उत्तर प्रदेश के नागरिकों का सम्मान पहले की अपेक्षा बढ़ा है।

Latest Videos

2017 से पहले लड़कियां स्कूटी से निकलती थीं तो उनकी स्कूटी छीन ली जाती थी: स्वतंत्र देव सिंह
जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 के पहले की कानून व्यवस्था पर एक नज़र डाल लीजिए। हालात ये थे कि लड़कियां स्कूटी पर निकलती थी तो उनकी स्कूटी छीन ली जाती थी और सरेआम छेड़छाड़ की जाती थी। हर परिवार का हाल ये था कि बेटी घर से बाहर निकले तो चिंता लगी रहती थी। किसानों के खेतों से उनकी ट्यूबवेल के मोटर चोरी हो जाते थे ट्रैक्टर के पहिए खोल लिए जाते थे, रात में किसान जब अपने खेतों में पानी लगाने के लिए जाता था तो घर वालों को लगता था कि जैसे वह पाकिस्तान के बॉर्डर पर जा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो हाल ये था कि जब भी अपराधी पकड़े जाते थे तो मियां भाई का फोन आ जाता था और अपराधी छोड़ दिए जाते थे। योगीराज में अपराधियों में पुलिस का खौफ है और आम आदमी निडर है। सपा के शासन में ये उल्टा था, आज अपराधी डर के मारे ज़मानत नहीं ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान का सोना उनका गन्ना है। योगी सरकार ने इस सोने पर सुहागा करते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य बढा़ दिया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मोदी-योगी के डबल-इंजन से हो रहे विकास को कमज़ोर ना पड़ने दें और एकजुट होकर भाजपा के साथ खड़े रहें।

जिन्ना के रास्ते पर नहीं बल्कि निषाद राज के पथ पर चलने की है BJP की परंपरा: स्वतंत्र देव सिंह

कानून का राज स्थापित करने के लिए गुंडों और माफियाओं पर योगी सरकार में हुई कार्रवाई: स्वतंत्र देव सिंह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh