BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जिन्ना के मार्ग पर नहीं, विवेकानंद के मार्ग पर चलेगा यूपी का युवा

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को कौशांबी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल के मार्ग पर चलेगा, जिन्ना के मार्ग पर नहीं। 

कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra dev singh) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का युवा स्वामी विवेकानंद (Swami vivekanand) और सरदार पटेल के मार्ग पर चलेगा, जिन्ना के मार्ग पर नहीं। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह गुरुवार को कौशांबी (kaushambi) में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा काम किया है।

कौशांबी को योगी सरकार ने दिया अपना मेडिकल कॉलेज
केपीएस डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कौशांबी का इतिहास गौरवशाली रहा है। स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति यहां लोगों के खून में है। योगी सरकार ने कौशांबी को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया है और मेडिकल कॉलेज के निर्माण पूरा हो जाने के बाद अब कौशांबी के लोगों को दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कौशांबी के 50 हजार परिवारों को आवास मिला है और बिना किसी भेदभाव के लोगों को इसका लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़े वर्ग के विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं। सपा और बसपा सरकारों की तरह योगी जी ने सिर्फ वादे नहीं किए बल्कि उन्हें पूरा करके दिखाया है।

Latest Videos

पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा ऐतिहासिक कदम-  प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग काफी पुरानी थी, लेकिन खुद को गरीबों का रहनुमा बताने वाली पार्टियों ने इस पर कोई फैसला नहीं किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कर दिखाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग से 27 मंत्री बनाए हैं और ये अब तक का यह एक रिकॉर्ड है। पिछड़े वर्ग के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी मोदी जी ने उठाई है। अब पिछड़े वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने की राह सुगम है। नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।

'सपा की सरकार में खुलेआम होती थी गुंडई'
सपा पर करारा हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव की सपा सरकार ने कानून-व्यवस्था का पलीता लगा दिया था, खुलेआम गुंडागर्दी थी। कौन भूल सकता है कि उनकी सरकार कें कई नेता और मंत्री आज जेल मे है। श्री सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से करने वाले अखिलेश यादव को उनका ये बयान बहुत भारी पड़ेगा। वो नहीं जानते कि पिछड़े वर्ग के युवा अब विकास के रास्ते पर चल रहे हैं। भारत का भविष्य गढ़ रहे इन युवाओं के आदर्श सरदार पटेल हैं ना कि मोहम्मद अली जिन्ना।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश