BJP सांसद संघमित्रा मौर्या निष्कासित ! सपाई पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार करने के दौरान हुई थी मारपीट

BJP MP संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 6:02 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्या (Sanghmitra Maurya) के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनको निष्कासित कर दिया जा सकता है। संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार कर रही थीं। मंगलवार को फाजिलनगर में कथित तौर पर सपा के काफिले पर हमले के दौरान बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सपा के काफिले के साथ दिख रहीं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेती दिख रहीं। 

जमकर बोला बीजेपी पर हमला

Latest Videos

संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बीजेपी प्रदेश में दंगामुक्त शासन की बात करती है, उसका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला किया है। खुलेआम कहती हूं कि 3 मार्च को जनता ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्या को जीताकर भेजेगी। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पिता पर हमला हुआ है तो बाजार में मुझे भी घेरा गया। भाजपा ने एक महिला को घेरा, जो खुद बीजेपी की सांसद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel