BJP सांसद संघमित्रा मौर्या निष्कासित ! सपाई पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार करने के दौरान हुई थी मारपीट

Published : Mar 01, 2022, 11:32 PM IST
BJP सांसद संघमित्रा मौर्या निष्कासित ! सपाई पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार करने के दौरान हुई थी मारपीट

सार

BJP MP संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्या (Sanghmitra Maurya) के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनको निष्कासित कर दिया जा सकता है। संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार कर रही थीं। मंगलवार को फाजिलनगर में कथित तौर पर सपा के काफिले पर हमले के दौरान बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सपा के काफिले के साथ दिख रहीं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेती दिख रहीं। 

जमकर बोला बीजेपी पर हमला

संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बीजेपी प्रदेश में दंगामुक्त शासन की बात करती है, उसका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला किया है। खुलेआम कहती हूं कि 3 मार्च को जनता ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्या को जीताकर भेजेगी। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पिता पर हमला हुआ है तो बाजार में मुझे भी घेरा गया। भाजपा ने एक महिला को घेरा, जो खुद बीजेपी की सांसद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कफ सिरप केस में व्यापारियों की कोर्ट शरण, बोले- साजिश के तहत फंसाया जा रहा
UP: डेड, डुप्लीकेट और मिसिंग वोटर पर सर्जिकल स्ट्राइक! 3 करोड़ नाम हट सकते हैं