BJP सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक में दिए सुरक्षा के उपाय, बोले- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर कमान

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट लिखा है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें विशेष वर्ग के लोग नजर आ रहे है। उन्होंने पोस्ट में लिखा की पुलिस बचाने नहीं आएगी इसलिए घर में तीर कमान रखे। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 9:01 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव लोकसभी सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक में विवादित पोस्ट लिखा है। उन्होंने इशारों में हिंदुओं से सतर्क रहने की अपील की है। साक्षी महाराज ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की स्थिति को से निपटने का उपाय भी बताया है। बीजेपी सांसद ने वर्ग विशेष को चिह्नित करते हुए एक भड़काऊ फोटो पोस्ट की और लोगों को घर में कोल्डड्रिंक की बोतलें व ओरिजिनल तीर कमान रखने की सीख दी है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक विशेष समुदाय के लोग नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी। 

उन्होंने आगे लिखा जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा। ऐसे मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए, जय श्री राम। 

रामनवमी मे हुई हिंसा पर बोले थे सांसद
उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा को लेकर भड़की हिंसा को लेकर उन्होंने जिहाद का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं। मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा।

लाउडस्पीकर पर सरकार की माननी चाहिए सलाह
तो वहीं कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने लाउडस्पीकर विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लोगों से इसके इस्तेमाल को लेकर सरकार की बात मानने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या अजान नहीं पढ़ी जानी चाहिए। 

जालौन में सीएम योगी बोले- डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ रही ग्राम पंचायतें 'स्मार्ट विलेज' के रूप में होंगे विकसित

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

गोरखपुर: जेल से जिला अस्पताल लाया गया मुर्तजा, घाव को देख डॉक्टर ने कही ये बात

Share this article
click me!