बीजेपी के यूपी में चुनावी प्रदर्शन को लेकर पीएमओ को भेजी गई 80 पेज की रिपोर्ट, बसपा को लेकर किया बड़ा दावा

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने इसको लेकर एक 80 पेज की रिपोर्ट पीएमओ को भेजी है। इस रिपोर्ट में सहयोगी दलों को लेकर भी खुलासा किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2022 9:32 AM IST / Updated: Apr 22 2022, 03:22 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी ने चुनाव में अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ऑफिस ने उत्तर प्रदेश बीजेपी से चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद यह रिपोर्ट भेज दी गई है। अखबार में छपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सहयोगी दलों का लाभ पार्टी को नहीं मिला। 

सहयोगी दलों से नहीं मिला लाभ 
रिपोर्ट में बताया गया कि सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल से बीजेपी को लाभ नहीं मिला। बीजेपी को इन गठबंदन दलों के वोटबैंक का खास हिस्सा नहीं मिल पाया। कुशवाहा, मौर्य, राजभर और सैनी वोट उम्मीद से काफी कम मिला। इसी के साथ अंबेडकरनगर, कौशांबी और गाजीपुर में खराब प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जाहिर की। 

Latest Videos

मिले फायदे की वजह बीएसपी
भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में बसपा का वोट शिफ्ट होने की वजह से ही बीजेपी को फायदा हुआ है। हालांकि एकमुश्त मुस्लिम वोट की वजह से बीजेपी कई सीटें हार गई है। इसी के साथ पोस्टल वोट में सपा के अव्वल रहने को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है। पोस्टल वोट में सपा गठबंधन को 2.25 लाख तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को तकरीबन 1.48 लाख वोट मिले हैं। 

इन वजहों से मिली जीत 
भले ही 2022 के चुनाव में भाजपा की सीटें कम हुईं हो लेकिन वह बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल हुई है। बताया गया कि बेहतर कानून व्यवस्था, योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचना, हिन्दुत्व आदि कारण प्रमुख हैं। इसी के साथ कई अन्य बातों का जिक्र भी भेजी गई इस रिपोर्ट में किया गया है। 

सीएम योगी ने मॉरिशस पीएम से मुलाकात कर निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा, भेंट किया खास अंगवस्त्रम

सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया