बीजेपी के यूपी में चुनावी प्रदर्शन को लेकर पीएमओ को भेजी गई 80 पेज की रिपोर्ट, बसपा को लेकर किया बड़ा दावा

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने इसको लेकर एक 80 पेज की रिपोर्ट पीएमओ को भेजी है। इस रिपोर्ट में सहयोगी दलों को लेकर भी खुलासा किया गया है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी ने चुनाव में अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ऑफिस ने उत्तर प्रदेश बीजेपी से चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद यह रिपोर्ट भेज दी गई है। अखबार में छपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सहयोगी दलों का लाभ पार्टी को नहीं मिला। 

सहयोगी दलों से नहीं मिला लाभ 
रिपोर्ट में बताया गया कि सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल से बीजेपी को लाभ नहीं मिला। बीजेपी को इन गठबंदन दलों के वोटबैंक का खास हिस्सा नहीं मिल पाया। कुशवाहा, मौर्य, राजभर और सैनी वोट उम्मीद से काफी कम मिला। इसी के साथ अंबेडकरनगर, कौशांबी और गाजीपुर में खराब प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जाहिर की। 

Latest Videos

मिले फायदे की वजह बीएसपी
भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में बसपा का वोट शिफ्ट होने की वजह से ही बीजेपी को फायदा हुआ है। हालांकि एकमुश्त मुस्लिम वोट की वजह से बीजेपी कई सीटें हार गई है। इसी के साथ पोस्टल वोट में सपा के अव्वल रहने को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है। पोस्टल वोट में सपा गठबंधन को 2.25 लाख तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को तकरीबन 1.48 लाख वोट मिले हैं। 

इन वजहों से मिली जीत 
भले ही 2022 के चुनाव में भाजपा की सीटें कम हुईं हो लेकिन वह बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल हुई है। बताया गया कि बेहतर कानून व्यवस्था, योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचना, हिन्दुत्व आदि कारण प्रमुख हैं। इसी के साथ कई अन्य बातों का जिक्र भी भेजी गई इस रिपोर्ट में किया गया है। 

सीएम योगी ने मॉरिशस पीएम से मुलाकात कर निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा, भेंट किया खास अंगवस्त्रम

सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट