बीजेपी के यूपी में चुनावी प्रदर्शन को लेकर पीएमओ को भेजी गई 80 पेज की रिपोर्ट, बसपा को लेकर किया बड़ा दावा

Published : Apr 22, 2022, 03:02 PM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 03:22 PM IST
बीजेपी के यूपी में चुनावी प्रदर्शन को लेकर पीएमओ को भेजी गई 80 पेज की रिपोर्ट, बसपा को लेकर किया बड़ा दावा

सार

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी ने इसको लेकर एक 80 पेज की रिपोर्ट पीएमओ को भेजी है। इस रिपोर्ट में सहयोगी दलों को लेकर भी खुलासा किया गया है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में दोबारा सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी ने चुनाव में अपने प्रदर्शन की समीक्षा शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ऑफिस ने उत्तर प्रदेश बीजेपी से चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद यह रिपोर्ट भेज दी गई है। अखबार में छपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सहयोगी दलों का लाभ पार्टी को नहीं मिला। 

सहयोगी दलों से नहीं मिला लाभ 
रिपोर्ट में बताया गया कि सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल से बीजेपी को लाभ नहीं मिला। बीजेपी को इन गठबंदन दलों के वोटबैंक का खास हिस्सा नहीं मिल पाया। कुशवाहा, मौर्य, राजभर और सैनी वोट उम्मीद से काफी कम मिला। इसी के साथ अंबेडकरनगर, कौशांबी और गाजीपुर में खराब प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जाहिर की। 

मिले फायदे की वजह बीएसपी
भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में बसपा का वोट शिफ्ट होने की वजह से ही बीजेपी को फायदा हुआ है। हालांकि एकमुश्त मुस्लिम वोट की वजह से बीजेपी कई सीटें हार गई है। इसी के साथ पोस्टल वोट में सपा के अव्वल रहने को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है। पोस्टल वोट में सपा गठबंधन को 2.25 लाख तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को तकरीबन 1.48 लाख वोट मिले हैं। 

इन वजहों से मिली जीत 
भले ही 2022 के चुनाव में भाजपा की सीटें कम हुईं हो लेकिन वह बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल हुई है। बताया गया कि बेहतर कानून व्यवस्था, योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचना, हिन्दुत्व आदि कारण प्रमुख हैं। इसी के साथ कई अन्य बातों का जिक्र भी भेजी गई इस रिपोर्ट में किया गया है। 

सीएम योगी ने मॉरिशस पीएम से मुलाकात कर निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा, भेंट किया खास अंगवस्त्रम

सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए