निकाय चुनाव से पहले गांव-गांव तक समितियों का गठन करेगी भाजपा, नए लोगों को जोड़ने के लिए तैयार हुआ प्लान 

यूपी में निकाय चुनावों को लेकर तैयारी जारी हैं। इस बीच भाजपा ने नए लोगों को पार्टी से जोड़ने और गांव-गांव तक पहुंचने के लिए प्लान तैयार किया है। इसी के साथ स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2022 9:55 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सहकारिता को जन आंदोलन बनाने की तैयारी में है। प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर पार्टी गांव-गांव तक समितियों के गठन के साथ ही नए लोगों को भी जोड़ने की तैयारी में है। इसको लेकर विस्तृत योजना भी तैयारी की गई है।

नए सदस्यों को जोड़ने पर होगा विचार विमर्श
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठकों में सहकारिता को लेकर विस्तार से चर्चा भी की गई। इस बीच सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जानकारी दी कि प्रदेश के ज्यादातर गांव तक सहकारिता को पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ सहकारिता को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए भी तैयारी की जा रही है। बैठक में प्रमुख रूप से नए सदस्यों को जोड़ने पर विचार विमर्श जारी है।

Latest Videos

स्क्रीनिंग कमेटी का होगा गठन, आगे की रणनीति होगी तैयार
ज्ञात हो कि हाल ही में यूपी में हुए उपचुनाव में भाजपा को अपेक्षा के अनुसार परिणाम नहीं मिला। जिसके बाद अब निकाय चुनाव से पहले पार्टी ने गांव-गांव और बूथ-बूथ तक मजबूती को लेकर रणनीति तैयार की है। प्रयास है कि निकाय चुनाव के सहारे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी की जाए। इसी उद्देश्य के चलते लगातार बैठकों का दौर जारी है और रणनीति तैयार कर संगठन और पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम हो रहा है। बीते दिनों हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा 13 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाएगा। इस कमेटी में महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी का चयन करेगी। इस कमेटी में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, चुनाव संयोजक के साथ ही स्थानीय पदाधिकारी शामिल होंगे। निकाय चुनाव के सफल संचालन के लिए हर निकाय स्तर पर चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया जाएगा। इसी के साथ निकाय स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन भी करेंगे। 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देखें क्या रहा खास

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।