यूपी में आज से शुरू हो जाएगा योगी 2.0, पीएम मोदी सहित देश के दिग्गज नेताओं के सामने शपथ लेंगे योगी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का दूसरे कार्यकाल का आगाज होने में कुछ समय ही शेष रह गया है। राज्य में एक बार फिर बीजेपी ने बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। आज यानी 25 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी साथ सभी दिग्गज नेताओं के सामने योगी आदित्यनाथ लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। जिसकी वजह से एक बार फिर पार्टी सत्ता में दोबारा वापसी करने जा रही है। 25 मार्च यानी शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसके बाद वो प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबार राज्य में सत्ता की कमान संभालेंगा। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने 37 सालों के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया है। 

भाजपा विधानमंडल दल ने सर्वसम्मति से योगी को चुना नेता
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधानमंडल दल ने योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। उसके बाद योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने योगी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। योगी आज यानी शुक्रवार शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Latest Videos

इन नेताओं ने योगी आदित्यनाथ के नाम का किया समर्थन
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए सह पर्यवेक्षक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में लोकभवन एनडीए के विधानमंडल दल की बैठक हुई। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा। सूर्य प्रताप शाही, बेबीरानी मौर्य, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, राम नरेश अग्निहोत्री और सुशील शाक्य ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इतना ही नहीं भाजपा गठबंधन अपना दल (एस) के आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी समर्थन देने की घोषणा की। उसके बाद योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। 

योगी के साथ करीब 45 मंत्री ले सकते हैं शपथ
योगी आदित्यनाथ का आज राजतिलक इकाना स्टेडियम में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल योगी आदित्यनाथ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इतना ही नहीं योगी के साथ प्रदेश के करीब 45 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। 

उपमुख्यमंत्री की घोषणा का नहीं हुआ ऐलान
भाजपा विधायक दल की बैठक में उपमुख्यमंत्री को लेकर घोषणा नहीं की गई है। साल 2017 में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने दो उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का भी प्रस्ताव रखा था। उसके बाद डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। बृहस्पतिवार को बैठक में उपमुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने अभी खुलासा नहीं किया। शपथ ग्रहण के समारोह से पहले उपमुख्यमंत्री का संस्पेस बरकरार है।

विधायक दल का नेता चुने के बाद योगी बोले- सुशासन को और भी बेहतर करने के लिए अब खुद से होगा मुकाबला

अमित शाह बोले- हमने तो सिर्फ नेता चुना है, असल में तो जनता ने योगी आदित्यनाथ को फिर से सीएम बनाया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'