BJP प्रदेशभर में निकालेगी 'जन विश्वास यात्रा', सभी जिले होंगे कवर, जानिए क्या है तैयारी

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी आगामी 19 व 20 दिसम्बर को प्रदेश भर में जनविश्वास यात्राएं निकालेगी। इस यात्रा के सहारे बीजेपी योगी सरकार के काम काज को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेगी। यात्राएं प्रदेश के सभी जनपदों से होते हुए गुजरेगी, जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है।


 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 5:43 AM IST

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले बीजेपी अपने 5 साल के कामों को जनता के बीच पहुंचाने की रणनीति बना रही है। भारतीय जनता पार्टी (bhartiya janta party) मुख्यालय पर प्रदेश में निकाली जाने वाली जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra)  की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil bansal) की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि पार्टी प्रदेश में छह जन विश्वास यात्राओं के माध्यम से जनसंवाद करेगी। यात्राएं प्रदेश के सभी जनपदों से होते हुए गुजरेगी, जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है।

19 व 20 दिसम्बर को शुरू होंगी यात्राएं
यात्रा प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने बताया कि बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकरनगर, बलिया और गाजीपुर से जन विश्वास यात्राएं प्रारम्भ होगी। यात्राओं के उद्घाटन में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी। बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकरनगर व बलिया से 19 दिसम्बर को यात्राएं प्रारम्भ होगीं। जबकि, गाजीपुर से 20 दिसम्बर को यात्रा प्रारम्भ होकर आगे बढे़गीं।

Latest Videos

यात्रा के सहारे जनता के बीच पहुंचाएं जाएंगे जनता के काम 
सोनकर ने बताया कि 2017 से पहले भाजपा ‘न गुंडाराज न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार‘ के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के कुशासन को खत्म करने के लिए जनता के बीच गई थी। जनता के आशीर्वाद से 2017 में भाजपा की सरकार बनी। 5 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने जनता से किए गए अपने एक-एक संकल्प को पूरा करने का काम किया और 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर हम खरे उतरे हैं। हमने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सेवा और सुशासन के संकल्प को चरित्रार्थ करने का काम किया है। यात्रा के माध्यम से भाजपा सुशासन, सशक्त कानून व्यवस्था, गरीब कल्याण के अपने कार्यों, ढांचागत विकास, पर्याप्त बिजली, शिक्षा सुधार, कौशल विकास, कृषि कल्याण की दिशा में किये गए कार्यों के बारे में बताएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh