BJYM जिला अध्यक्ष पर रंगदारी वसूलने का आरोप, दर्ज हुआ मामला

Published : Feb 06, 2020, 05:49 PM IST
BJYM जिला अध्यक्ष पर रंगदारी वसूलने का आरोप, दर्ज हुआ मामला

सार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है

संभल (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘मुंसिफ नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई। उसका आरोप था कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष विशाल चौहान उसकी ट्रांसपोर्ट एजेंसी में आया और कहा कि अगर वह अपना कारोबार चलाना चाहता है, वह उसे हर दिन 5,000 रुपये दे।’’

जान से मारने की धमकी

चंदौसी पुलिस थाना के थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा, ‘‘पैसों का भुगतान नहीं करने पर आरोपी ने मुंसिफ को जान से मारने की धमकी भी दी थी।’’ गणेश कॉलोनी के सत्येंद्र कुमार यादव द्वारा चार फरवरी को दर्ज एक शिकायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें आरोप लगाया गया है कि चौहान ने उससे 2,500 रुपये मांगे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक जायसवाल ने कहा कि बुधवार को चौहान के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अब यूपी के MSME जाएंगे ग्लोबल, योगी सरकार की नई MICE योजना ने बदला खेल
योगी सरकार की धान खरीद नीति सफल, किसानों को अब तक 5,569 करोड़ का भुगतान