BKU नेता राकेश टिकैत का BJP पर हमला, कहा- मतगणना में धांधली करके अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेगी भाजपा

Published : Mar 09, 2022, 09:11 AM IST
BKU नेता राकेश टिकैत का BJP पर हमला, कहा- मतगणना में धांधली करके अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेगी भाजपा

सार

 बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर नवीन मंडी इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर सकती है। 

मुजफ्फरनगर: बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर नवीन मंडी इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर सकती है। नवीन मंडी वह क्षेत्र है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो निपट गया है, लेकिन अब मतगणना में भाजपा धांधली करके अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करेगी। केंद्र की भाजपा सरकार सभी चुनाव वाले राज्यों के हर जिले में कम से कम एक सीट पर बेइमानी करके जीत हासिल करने की तैयारी में है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी किसानों को मतगणना केंद्रों पर रखवाली करनी होगी। उन्होंने दावा किया कि गांव वालों ने उन्हें स्पष्ट तौर पर बताया है कि भाजपा ऐसा करने जा रही है। कहा कि पहरेदारी करने के लिए किसानों को नौ और दस तारीख को सब काम छोड़कर मतगणना केंद्रों पर डट जाना होगा। वे अपने ट्रैक्टर से रजाई गद्दे और दो दिन के लिए राशन-पानी के साथ वहां पहुंच जाएं और एक-एक चीज पर नजर रखें।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में खास तौर पर 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल ‘अनुचित’ तरीकों का इस्तेमाल कर मतगणना को प्रभावित कर सकता है। इस बीच, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा और चुनाव आयोग के निर्देश के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से की जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में मुजफ्फरनगर, बुढाना, पिरकाजी, खतोली, मुरापुर और चरथवाल समेत छह विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान हुआ था।

वाराणसी में हंगामे के बीच बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- 'यह DM गड़बड़ी करा रहा, मैं अच्छे से जानता हूं'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025: 1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, हापुड़ बनेगा दिल्ली-एनसीआर का नया हब
CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश