अग्निपथ योजना के खिलाफ राकेश टिकैत ने किया आंदोलन का ऐलान, जानिए क्यों मुकदमे के लिए बताया तैयार

किसान नेता राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त से इस आंदोलन की शुरुआत होगी। इस बीच उन्होंने कई अन्य मामलों को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। 

बागपत: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी को लेकर ऐलान किया है। वह केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 7 अगस्त से आंदोलन करेंगे। पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में टिकरी में एक सभा के दौरान टिकैत ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर अभी केंद्र और यूपी सरकार के साथ में लड़ाई शुरू नहीं हुई है। 

7 अगस्त से शुरू होगा अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन 
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन 7 अगस्त को शुरू होगा और यह तकरीबन एक सप्ताह तक चलेगा। इसके साथ किसानों की समस्यों को लेकर भी बातचीत की जाएगी। टिकैत ने कहा कि, 'हाल ही में किसानों की ओर से किए गए बड़े प्रदर्शन के बाद उन्हें डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार किसानों के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमे को फिर से खोला जा रहा है।' राकेश टिकैत ने सख्त लहजे में कहा कि लखनऊ और दिल्ली में बैठने वाले यह सुन लें, आप राजनीतिक दलों को तोड़ सकते हैं लेकिन किसान समूहों के नेताओं को अलग नहीं कर सकते। किसान आपके खिलाफ जल्द ही आंदोलन करेंगे। 

Latest Videos

'आंदोलन के लिए हम हैं तैयार'
इस बीच सैकड़ों किसानों की भीड़ को संबोधित करते हुए भूमि अधिग्रहण, बिजली शुल्क और गन्ना बकाया से संबंधित मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में विरोध प्रदर्शन कर उभरे राकेश टिकैत ने कहा 'सरकार किसानों को डराने धमकाने के लिए पुराने मुकदमों को निकाल रही है, ध्यान रखना चाहिए कि जब यूपी में भाजपा की सरकार बनी थी तो भाजपा के नेताओं के खिलाफ कई मामलों को बंद भी किया गया था। लिहाजा या तो उन्हें मुकदमों के लिए तैयार रहना चाहिए या हम आंदोलन के लिए तैयार हैं।' राकेश टिकैत के इस ऐलान के बाद पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। 

लखनऊ: पत्नी व बेटी के साथ JE आत्महत्या मामले में मिला दूसरा सुसाइड नोट, जांच के बीच ही घर में हुआ ऐसा कारनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़