BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- मतगणना में हुई धांधली से बिगड़े हालात तो प्रशासन होगा जिम्मेदार

किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने प्रशासन के लिए धमकी भरा बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन किसी भी तरह की धांधलेबाजी से हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2022 3:01 AM IST

शामली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान समाप्त होने के साथ साथ एग्जिट पोल्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश के भीतर दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी इन एग्जिट पोल्स को नकार कर सीधे 10 मार्च के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने प्रशासन के लिए धमकी भरा बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिन किसी भी तरह की धांधलेबाजी से हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा।


सभी को करनी होगी वोट की निगरानी- टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 10 मार्च को सभी को अपनी वोट की निगरानी करनी है। यह देखना है कि जिसको वोट दी थी, उसे मिली है या नहीं। किसी भी तरह की धांधलेबाजी से हालात बिगड़ते हैं, तो इसके लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। मतगणना पूरी निष्पक्षता से होनी चाहिए। इस दौरान नरेश टिकैत ने यह भी कहा कि कुछ माह पूर्व हुए पंचायत चुनाव में भाजपा का सत्ता का दुरुपयोग पूरी दुनिया ने देखा था। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन भी धांधलेबाजी हो सकती है। पंचायत चुनाव में जनता खामोश थी, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि मतगणना के दिन सभी लोग एकजुट रहें। कानून के दायरे में रहकर धांधलेबाजी का पुरजोर विरोध करें। 


वोट की निगरानी के लिए ट्रैक्टर पर आएंगे किसान
उन्होंने कहा कि विजय जुलूस से भी परहेज करें। धारा 144 को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन धारा 288 भी लागू कर दे तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। किसान ट्रैक्टर पर अपनी वोट की निगरानी के लिए आएंगे। हमारा मकसद शांति व्यवस्था को खराब करना नहीं है। लेकिन लोग एकजुट होंगे तो प्रशासन पर दबाव रहेगा कि वह निष्पक्ष मतगणना कराएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान और मजदूर विरोधी रही है। जिसके चलते किसानों को एकजुट होना पड़ता है। इस सरकार की गलत नीतियों के चलते ही किसानों 13 माह तक आंदोलन करना पड़ा। जिसमें 750 किसान शहीद हो गए। इस सरकार को किसानों की शहादत से कोई फर्क नहीं पड़ा। हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि सरकार को सद्बुद्घि दे। 

 बड़ी संख्या में मतगणना स्थल पहुंचेंगे किसान
प्रेस वार्ता में गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि शामली और मुजफ्फरनगर में ही नहीं पूरे प्रदेश में किसान और आम आदमी मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। किसी भी तरह की धांधली नहीं होने देंगे। इस मौके पर ठाकुर वीर सिंह, बाबा रविंद्र, बाबा महिपाल, बाबा सतवीर सिंह, बाबा शौकेंद्र, विरेंद्र लाटियान, संजय कालखंडे, चौधरी नरेंद्र, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक, भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान समेत बड़ी संख्या में भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this article
click me!