Up Chunav 2022:BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने परिवार संग किया मतदान,'किसान के मुद्दों पर चोट कर वोट करने की अपील

मुजफ्फरनगर में एक खासियत है कि चाहे कोई एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हो, लेकिन एक साथ बैठ जाते हैं। यहां पर कोई टकराव नहीं था। हम मुजफ्फरनगर को वहीं पर ले जाना चाहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 10:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी विधानसभा चुनाव का आज पहले चरण का मतदान जारी है। सभी लोग अपने बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी अपने पूरे परिवर के साथ छोटूराम इंटर कॅालेज में मतदान करने के लिए पहुंचे। वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की बात कही है। वहीं राकेश टिकैत ने कहा, 'मुजफ्फरनगर में एक खासियत है कि चाहे कोई एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हो, लेकिन एक साथ बैठ जाते हैं। यहां पर कोई टकराव नहीं था। हम मुजफ्फरनगर को वहीं पर ले जाना चाहते हैं।

मुजफ्फरनगर जिले में छह विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही। यहां छह विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 52.23 % मतदान हुआ। बता दें कि आज सुबह से ही पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में मतदान प्रभावित हो रहा है। अब तक मीरापुर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हुआ। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत परिवार सहित वोट डालने पहुंचे। 

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इससे पहले ट्वीट करते हुए कहा कि मैं परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शहर के सर छोटूराम इंटर कॉलेज में 11 बजे मतदान करूंगा, आप भी लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल हों। 

इसके बाद वह 11 बजे अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। 
वहीं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत दोपहर दो बजे मतदान करने पहुंचे। नरेश टिकैत ने भी अपने ट्विटर से लोगों से नोटा का बटन न दबाने की और किसान के मुद्दों पर चोट कर वोट करने की अपील की। 


UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Share this article
click me!