ठंड से ठिठुर रहे गरीबों में CM योगी ने बांटे थे कंबल, वापस लेने के बाद हंगामा; एक्शन में प्रशासन

Published : Dec 29, 2019, 02:59 PM IST
ठंड से ठिठुर रहे गरीबों में CM योगी ने बांटे थे कंबल, वापस लेने के बाद हंगामा; एक्शन में प्रशासन

सार

26 दिसंबर की रात सीएम ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था। इस दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे। 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को सरकारी सुविधाएं कितनी मिल रही हैं इसका अंदाजा इसी खबर से लगाया जा सकता है। लखनऊ में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बांटे गए कंबल को वापस ले लेने का मामला सामने आया है। हालांकि हंगामा के बाद प्रशासन ने ऐसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

रात में सीएम ने दिए थे कंबल
26 दिसंबर की रात सीएम ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था। इस दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे। 

सीएम के जाने के घंटे बाद ले लिए थे कंबल
सीएम के निकलने के एक घंटे बाद ही बांटे गए कंबल को वापस ले लिया गया था। इसकी शिकायत करते हुए लोगों ने हंगामा भी किया था। खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और ऐसा करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

सीएम ने यह दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आश्रय गृहों में रह रहे बेघरों के लिए चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराने और उन्हें गर्म पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से बेघरों के लिए भोजन उपलब्ध कराने को कहा था।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर