बाराबंकी में गोमती नदी में नाव पलटने से दर्जनों लोग लापता, एक बुजुर्ग का मिला शव

Published : Mar 15, 2022, 05:03 PM IST
बाराबंकी में गोमती नदी में नाव पलटने से दर्जनों लोग लापता, एक बुजुर्ग का मिला शव

सार

बाराबंकी में नाव पलटने के बाद बड़ा हादसा सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकरीबन दो दर्जन लोग नाव में सवार थे। नाव पलटने के पीछे का कारण तेज बहाव बताया जा रहा है। हालांकि जिम्मेदार अभी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र के बिगनिहागांव के समीप गोमती नदी में एक यात्रियों से भरी नाव पलट गई। मंगलवार दोपहर यह हादसा सामने आया। नाव पलटने से उस पर सवाल लोग नदीं में डूब गए। नाव में कितने लोग सवार थे इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। 

नदी में बहाव के तेज होने के चलते पलटी नाव, नाव पलटने से वाहन, सामान आदि सब नदी में डूब गए। जिसके बाद दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका वहां पर जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव खोजकर निकाल लिया है। इस बाबत जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी कितने लोग नदी में डूबे है या कितने लोगों को बाहर निकाला गया है इस बाबत कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। 

मौके पर ही मौजूद कुछ लोग नाव पलटने के पीछे का कारण तेज बहाव को बता रहे हैं। हालांकि इस घटना को लेकर अभी अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे है। उनका सिर्फ यही कहना है कि राहत और बचाव कार्य जारी है। उसके बाद ही मामले को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है, गोताखोरों की मदद से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

कुछ लोगों ने बताया कि नाव में सवार होकर यह लोग दावत खाने जा रहे थे इसी बीच यह हादसा सामने आया। यहां गांव से दर्जनों लोग नदी पार करने के लिए नाव में सवार हुए जिसके बाद तेज बहाव के चलते नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी लोग डूब गए। 

बलि देने के लिए हुआ सात साल की बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार