
चंदौली(Uttar Pradesh) । 36 मजदूरों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई, जिसमें 6 से अधिक मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने मदद के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। यह हादसा धीना थाना क्षेत्र के महूंजी गांव के पास गंगा नदी में बीती रात तब हुआ जब मजदूर काम से लौटकर घर जा रहे थे।
इस तरह हुआ हादसा
गाजीपुर से 36 मजदूरों को लेकर नाव महूंजी गांव की तरफ आ रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही अत्याधिक लोड होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी लोग तैर कर किनारे आ गए, लेकिन 6 लोगों का
पता नहीं चल सका। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों सहित अन्य लोग भी डूबे लोगों की तलाश में लगे रहे।
सीएम ने दिया ये आदेश
चंदौली नाव हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रवाना करने का आदेश दिया। उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु भी निर्देश दिया।
काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिन भर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं।
नाव में भारी मात्रा में रखा था आलू
सूत्रों के मुताबिक नाव में भारी मात्रा में आलू भी था। इससे नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैर कर बाहर आने लगे। अंधेरो होने के कारण घाट पर भी कम ही लोग मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।