यूपी में 36 मजदूरों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 6 से अधिक लापता


चंदौली नाव हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रवाना करने का आदेश दिया। उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु भी निर्देश दिया।
 

चंदौली(Uttar Pradesh) । 36 मजदूरों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई, जिसमें 6 से अधिक मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने मदद के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। यह हादसा धीना थाना क्षेत्र के महूंजी गांव के पास गंगा नदी में बीती रात तब हुआ जब मजदूर काम से लौटकर घर जा रहे थे।

इस तरह हुआ हादसा
गाजीपुर से 36 मजदूरों को लेकर नाव महूंजी गांव की तरफ आ रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही अत्याधिक लोड होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी लोग तैर कर किनारे आ गए, लेकिन 6 लोगों का 
पता नहीं चल सका। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों सहित अन्य लोग भी डूबे लोगों की तलाश में लगे रहे।

Latest Videos

सीएम ने दिया ये आदेश
चंदौली नाव हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को रवाना करने का आदेश दिया। उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु भी निर्देश दिया।

काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिन भर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं।

नाव में भारी मात्रा में रखा था आलू
सूत्रों के मुताबिक नाव में भारी मात्रा में आलू भी था। इससे नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैर कर बाहर आने लगे। अंधेरो होने के कारण घाट पर भी कम ही लोग मौजूद थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live