ब्रह्मभोज में गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ग्रामीण बोले- ब्याज पर पैसे देने वाले लोग बना रहे थे दबाव

Published : Jun 12, 2022, 04:01 PM IST
ब्रह्मभोज में गए युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ग्रामीण बोले- ब्याज पर पैसे देने वाले लोग बना रहे थे दबाव

सार

गोरखपुर के खोराबार इलाके में एक युवक का शव पेड़ में लटकता देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों का कहना है कि मृतक ने ब्याज पर पैसे लिए थे तो वहीं लोग उसपर दबाव बना रहे थे। लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है कि यह आत्महत्या है या मर्डर।    

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के खोराबार में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि यह युवक शुक्रवार की रात अपने घर से किसी ब्रह्मभोज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था। पर सुबह शहर के खोराबार इलाके के सनहा गांव के बाहर ताल के किनारे आम के पेड़ में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। जानकारी के अनुसार युवक ने एक शख्स से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। रात को जिस कार्यक्रम में शख्स गया उसी कार्यक्रम में ब्याज पर पैसे देने वाले व्यक्ति की उससे मुलाकात हुई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि शख्स ने सुसाइड की या फिर उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरी रात मां और बहन करती रह गई इंतजार
शहर के खोराबार इलाके के सहना गांव के रहने वाले गोविंद के बेटे सनी जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई गई है। वह शुक्रवार की रात गांव में ही आयोजित एक ब्रह्मभोज के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा और पूरी रात उसकी मां और बहन इंतजार करती रह गई। सुबह ताल के किनारे जब उसका शव संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों को लटका दिखा तो उन्होंने सनी की मां, बहन को इसकी सूचना दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची।

मृतक सनी दो महीने पहले ही आया था घर 
आपको बता दें मृतक के घर में पिता, भाई और खुद सनी पेंट का काम करता था। मृतक सनी, उसका भाई सूरज और बिरजू भी पेंट का काम बाहर रहकर करते हैं। अभी दो महीना पहले ही वह घर आया था। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सनी गांव के किसी शख्स से ब्याज पर पैसे लिया था। वह व्यक्ति लगातार सनी पर दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि जिस ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी सनी शामिल होने गया था। वहीं पर उस व्यक्ति से सनी की मुलाकात हुई थी। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

गोरखपुर में गिराई गई मंदिर की दीवार, पूरे गांव में पीएसी तैनात, चौकी प्रभारी व दो सिपाही लाइन हाजिर
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल