CM योगी की व्यूह रचना से लगी कोरोना पर लगाम, ब्रिटेन को पीछे छोड़कर आगे निकला UP

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रित कर रखा है। योगी सरकार की मजबूत व्यूह रचना का ही कमाल है कि कोरोना को रोकने के मामले में उत्तर प्रदेश ने ब्रिटेन को ही पीछे छोड़ दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 9:02 AM IST / Updated: Apr 17 2020, 04:15 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। देश में भी कोरोना वायरस के चलते लोग दहशत में हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रित कर रखा है। योगी सरकार की मजबूत व्यूह रचना का ही कमाल है कि कोरोना को रोकने के मामले में उत्तर प्रदेश ने ब्रिटेन को ही पीछे छोड़ दिया है। 

 क्षेत्रफल और आबादी के मामले में उत्तर प्रदेश ब्रिटेन से भी बड़ा है। ब्रिटेन की आबादी  6.6 करोड़ है जबकि क्षेत्रफल 93,628 स्क्वायर मील है। वहीं उत्तर प्रदेश की आबादी लगभग 23 करोड़ और क्षेत्रफल 93933 मील है। लेकिन अगर बात कोरोना संक्रमण की की जाए तो यूपी ब्रिटेन से कहीं पीछे है। उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों  800 के करीब है जबकि ब्रिटेन में ये संख्या  93,873 है। 

CM योगी के कड़े निर्णय की हो रही सराहना 
यूपी में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने में सीएम योगी के कड़े निर्णयों की बड़ी भूमिका है। CM योगी लगातार कठोर और लोगों के हित में निर्णय ले रहे हैं उसी का परिणाम है कि यूपी में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकी है। वहीं सूबे में अब तक सिर्फ 11 लोगों की मौत हुई है, जो कि कुल मरीजों की संख्या का सिर्फ 1 प्रतिशत है। अगर इन आंकड़ों से तबलीगी जमात के लोगों या उनके संपर्क में आए मरीजों की संख्या कम कर दी जाए तो यह प्रतिशत आधे से भी कम हो जाता। 

ब्रिटेन चिकित्सा के क्षेत्र में यूपी से आगे 
ब्रिटेन एक विकसित देश है। जहां की चिकित्सा व्यस्व्था की नजीर दी जाती थी। लेकिन जब कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारे तब ब्रिटेन का भी मैनेजमेंट फेल हो गया। हालात ये हैं कि ब्रिटेन में अबतक 382,650 टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें से 93,873 केस कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यानी कुल टेस्ट में से करीब 25% लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं ब्रिटेन में अब तक 12,107 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!