सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, फोटो शेयर कर लिखी ये खास बात

Published : May 02, 2022, 08:48 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, फोटो शेयर कर लिखी ये खास बात

सार

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रन्नौत ने रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने महत्वाकांक्षी परियोजना ओडीओपी योजना से जुड़ा एक गिफ्ट हैंपर भी कंगना रनौत को भेंट किया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रन्नौत उनके कालीदास मार्ग स्थिति सीएम आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी के साथ कुछ मुद्दों पर अहम चर्चा हुई। साथ ही मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला-एक उत्पाद यानी ओडीओपी योजना से जुड़ा गिफ्ट हैंपर उन्हें तोहफे में दिया। 

इस मुलाकात के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने सीएम योगी को फूलों का गुलदस्ता दिया। मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने सीएम योगी से मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में मुलाकात की फोटो छाई हुई है।

खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही
सीएम योगी से मुलाकात कर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट में फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा- 'हाल ही में हुए चुनावों में जबरदस्त जीत के बाद आज मुझे महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये एक अद्भुत शाम थी महाराज जी की करुणा, चिंता और जुड़ाव की गहरी भावना मुझे हमेशा आश्चर्यचकित करती है। मैं खुद को सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं।'

ओडीओपी का ब्रांड ऐंबेसडर किया गया नियुक्त 
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रन्नौत अक्सर भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में प्रतिक्रियाएं देती दिखती है। इतना ही नहीं मशहूर अभिनेत्री कंगना सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की हमेशा प्रशंसा करती भी नजर आती हैं। पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को लेकर भी धन्यवाद दिया था। इसके साथ ही उन्हें ओडीओपी योजना का ब्रांड ऐंबेसडर भी नियुक्त किया गया है।  इसी के चलते रविवार को कंगना निर्धारित कार्यक्रम के चलते लखनऊ पहुंचीं और सीएम योगी से उन्होंने मुलाकात की। 

जानिए क्या है ओडीओपी योजना 
आपको बता दें कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए एक जिला-एक उत्पाद यानी ओडीओपी योजना की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य राज्य के अलग-2 जिलों में बनने वाले उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाना है। इतना ही नहीं राज्य सरकार का मकसद यह भी है कि इसके जरिए कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। राज्य सरकार इस योजना के जरिए प्रदेश में बनने वाले उत्पाद जो अपनी पहचान खो रहे हैं उन्हें एक बार फिर से पहचान दिलाने का प्रयास कर रही है। इस योजना से राज्य से जिलों, कस्बों और गांव-2 तक के कामगारों को सीधा लाभ होगा। 

योगी सरकार 2.0 में 16 सीनियर IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखिए किसको कहां मिली पोस्टिंग

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति रखें ठीक

सीएम योगी का बिजली बिल को लेकर कड़ा रुख, अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक