
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में दो गुटों में जोरदार झड़प हो गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि लड़ाई शहर के पॉश इलाके में हुई है। यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। एक पक्ष तो इतना हावी हो गया कि बमबारी करने लगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि इस घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एक्शन ली और बमबारी करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच तनातनी है।
लगातार तीन देसी बमों से किया हमला
दरअसल शहर के पॉश इलाके में दो गुटों में झड़प के दौरान एक गुट दूसरे पर हावी हो गया और उसने देसी बम से हमला तक कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक के बाद एक तीन देसी बमों से हमला किया। इस बमबारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज जारी है। यह पूरा मामला शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत का पूरा विवाद है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।
घायलों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दी तहरीर
दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद हुई बमबारी को देखते हुए राहगीरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुहंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि विवाद की असल वजह अभी सामने नहीं आई है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दो गुटों के बीच आपसी विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एक पक्ष के तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया। इतना ही नहीं इस हमले में घायल के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
नोएडा: 13 वर्षीय छात्रा को युवक बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, पीड़िता ने आरोपी पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।