लखीमपुर में दोनों बहनों का अंतिम संस्कार हुआ: गैंगरेप के बाद गला दबाकर किया गया मर्डर, पेड़ पर गया था लटकाया

लखीमपुर में गैंगरेप के बाद हत्या कर पेड़ से लटकाई गई दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बहनों को बहलाकर साथ ले गए थे। 

लखीमपुर: गैंगरेप और हत्या के बाद पेड़ पर लटकाई गई दोनों दलित बहनों का अंतिम संस्कार गुरुवार देर शाम कर दिया गया। आपको बता दें कि अंतिम संस्कार से पहले परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए थे। हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद वह मान गए। इससे पहले परिवार की मौजूदगी में दोनों लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। यह पोस्टमार्टम तकरीबन 3 घंटे तक चला। 3 डॉक्टरों के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी वहां पर करवाई गई। पोस्टमार्टम के दौरान गैंगरेप की पुष्टि हुई। पता लगा कि गैंगरेप के बाद गला दबाकर दोनों की हत्या की गई और उसके बाद उनके शव को पेड़ से लटकाया गया। 

पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि दोनों बहनों के शव बुधवार की शाम को पेड़ से लटके हुए मिले थे। इनमें से एक बालिका 7वीं की जबकि दूसरी 10वीं की छात्रा थी। परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने घर से दोनों बहनों को अगवा किया और उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उनका रेप किया। हालांकि पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि दोनों बहने आरोपियों को पहले से जानती थी। आरोपी उन्हें सुनसान जगह पर ले गए और रेप के बाद उनकी हत्या की गई। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

Latest Videos

शादी की बात पर अड़ गई थीं लड़कियां
पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि बुधवार की दोपहर को तीनों आरोपी बाइक से घूमने के लिए आए थे। इस बीच वह लड़कियों को बहलाकर ले गए। पहले उन्हें खेत ले जाकर रेप किया गया। इस वक्त छोटू वहां पर मौजूद नहीं था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेप के बाद लड़कियां शादी की बात पर अड़ गई। इसी के चलते गुस्से में आकर उन्होंने दोनों लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया। दुपट्टे से उन दोनों का गला घोंटा गया और मामले में किसी को शक न हो इसलिए उन्हें पेड़ पर लटका दिया गया। लड़कियों को पेड़ पर लटकाने से पहले वहां दो अन्य लड़के करीमुद्दीन और आरिफ को भी बुलाया गया। इनकी मदद से ही दोनों के शवों को लटकाया गया। 

लखीमपुर कांड: मां के सामने ही दलित बेटियों को उठा ले गए हैवान, कुछ घंटे बाद खेत में मिली दोनों की लाश

लखीमपुर में बहनों की हत्या के बाद एसपी का वीडियो वायरल, कहा- नेतागिरी मत करो, पढ़ाया गलत और सही का पाठ

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts