मिसकॉल से शुरू प्रेम कहानी के बाद फंदे से लटका मिला प्रेमी और बगल में पड़ी थी प्रेमिका, 1 दिन पहले गया था पति

जौनपुर में प्रेमी का शव प्रेमिका के घर में पड़ा मिला। मृतका का पति एक दिन पहले ही उससे मुलाकात कर वापस गया था। मामले में पुलिस की टीम पड़ताल में जुटी हुई है। 

जौनपुर: चंदवक के पड़रछा गांव में घर के बरामदे में प्रेमी की लाश लटकती हुई मिली। उसके बगल में ही प्रेमिका का भी शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने जब दोनों का शव एक साथ पड़े देखा तो वहां हड़कंप मच गया। प्रेमिका की मां के शोर मचाने पर वहां जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिस कॉल से शुरू हुआ था प्रेम संबंध
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़रछा निवासी फूलचंद्र विश्वकर्मा की 35 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी 2022 में हुई थी। बदलापुर में राकेश विश्वकर्मा से हुई शादी के बाद दोनों के एक आठ साल की बेटी भी है। शादी के 4 साल बाद ही दोनों के बीच में संबंध खराब हो गए थे। तकरीबन 1 साल पहले ज्योति बातचीत राजस्थान के अलवर निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार मीणा से हुई। इस बातचीत का सिलसिला एक मिस कॉल के जरिए शुरू हुआ था। महिला छिप-छिपकर विकास से बातचीत करने लगी। इसकी भनक जब उसके पति को हुई तो उसने महिला की पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला तकरीबन छह माह पहले ही घर से नाराज होकर प्रेमी से मिलने चली गई। 

Latest Videos

जीजा के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
इस बीच छोटी बहन प्रतीक्षा के द्वारा बदलापुर थाने में ज्योति की हत्या कर गायब करने देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामले में तफ्तीश की और ज्योति को बरामद कर उसके पिता फूलचंद्र के सुपुर्द कर दिया। उसके बाद से ही महिला मायके में रह रही थी। ज्योति मायके में मां और छोटी बहन के साथ रहती थी जबकि उसके पिता और भाई दोनों ही वाराणसी और मुंबई में रहते हैं।

फंदे से लटका मिला प्रेमी का शव, बगल में पड़ी थी प्रेमिका
मायके में रहते हुए ही वह एक दुकान पर काम करने लगी और इस बीच पति से भी संबंध अच्छे हो गए। पति शुक्रवार को उससे मिलने आया और एक दिन रहकर शनिवार को वापस चला गया। इसी बीच सोमवार को उसका प्रेमी अलवर से आया और उस दुकान पर भी गया जहां ज्योति काम करती थी। रात में वह प्रेमिका के घर भी पहुंचा लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। मंगलवार की सुबह जब ज्योति की मां गीता देवी जगी तो प्रेमी का शव रस्सी के सहारे रोशनदान से लटका हुआ था। उसी के बगल में ज्योति मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। यह दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए और मामले की जानकारी लगते ही पड़ोसी इकट्ठा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही है। 

जौनपुर में 30 वर्षीय बेटे की चिता को मां ने लगाई आग, यह मार्मिक दृश्य देख हर आंख में भर आए आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025