
आगरा (Uttar Pradesh) । मनमुटाव होने पर प्रेमिका इतना खौफनाक कदम उठा लेगी यह कभी प्रेमी ने सोचा नहीं था। पंखा सही करने के नाम पर कमरे में प्रेमी को बुलाकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस दौरान आरोपी प्रेमिका भी तेजाब से झुलस गई। जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो जाने के कारण युवती नाराज थी। यह घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र में गुरुवार की है। वहीं
यह है पूरा मामला
कासगंज का रहने वाला देवेंद्र आगरा के एक लैब में असिस्टेंट का काम करता था। जबकि, लड़की सोनम एक निजी अस्पताल में नर्स है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। काफी दिनों तक दोनों लिव इन में रहे थे, लेकिन देवेंद्र की शादी दूसरी जगह तय होने से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। हालांकि संबंध पूरी तरह खत्म नहीं हुए थे।
प्रेमिका ने बुलाया था घर
बताया जा रहा है कि सोनम ने गुरुवार की शाम देवेंद्र को फोन कर उसके कमरे में लगे पंखे को दुरुस्त करने के लिए बुलाया था। देवेंद्र के पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान सोनम ने देवेंद्र पर तेजाब से भरी बोतल उड़ेल दिया।
प्रेमिका भी झुलसी
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई। वहीं, सोनम भी तेजाब की चपेट में आकर झुलस गई है।
पुलिस ने कही ये बातें
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि वह भी एसिड की चपेट में आकर झुलसी है, इसलिए इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।