बॉयफ्रेंड की तय हुई दूसरी जगह शादी, गुस्से में प्रेमिका ने कमरे में बुलाकर दी खौफनाक मौत

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि वह भी एसिड की चपेट में आकर झुलसी है, इसलिए इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आगरा (Uttar Pradesh) । मनमुटाव होने पर प्रेमिका इतना खौफनाक कदम उठा लेगी यह कभी प्रेमी ने सोचा नहीं था। पंखा सही करने के नाम पर कमरे में प्रेमी को बुलाकर उसके ऊपर तेजाब फेंक दी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस दौरान आरोपी प्रेमिका भी तेजाब से झुलस गई। जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो जाने के कारण युवती नाराज थी। यह घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र में गुरुवार की है। वहीं

यह है पूरा मामला
कासगंज का रहने वाला देवेंद्र आगरा के एक लैब में असिस्टेंट का काम करता था। जबकि, लड़की सोनम एक निजी अस्पताल में नर्स है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। काफी दिनों तक दोनों लिव इन में रहे थे, लेकिन देवेंद्र की शादी दूसरी जगह तय होने से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। हालांकि संबंध पूरी तरह खत्म नहीं हुए थे।

Latest Videos

प्रेमिका ने बुलाया था घर
बताया जा रहा है कि सोनम ने गुरुवार की शाम देवेंद्र को फोन कर उसके कमरे में लगे पंखे को दुरुस्त करने के लिए बुलाया था। देवेंद्र के पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान सोनम ने देवेंद्र पर तेजाब से भरी बोतल उड़ेल दिया।

प्रेमिका भी झुलसी
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई। वहीं, सोनम भी तेजाब की चपेट में आकर झुलस गई है।

पुलिस ने कही ये बातें
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे का कहना है कि आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि वह भी एसिड की चपेट में आकर झुलसी है, इसलिए इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules