
लखनऊ (Uttar Pradesh) । होटल में ठहरे प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी ने उसी के दुपट्टे से फांसी लगा ली। जांच में इस बात की जानकारी मिली है युवक ने कमरा बुक कराने के बाद युवती के परिवार को फोन किया था। फोन पर उसने कहा था कि तुम्हारी लड़की ने मेरे साथ बेवफाई की है, मैं अब जी नहीं सकता। मैं उसे मार दूंगा और खुद मर जाऊंगा। यह घटना पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन इलाके में मंगलवा की रात सेक्टर 10 केए स्क्वायर नाम के होटल का है।
होटल मैनेजर ने सुनाई ये कहानी
होटल के मैनेजर गौरव सिंह ने कहा है कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक और युवती उनके होटल में आए थे। उन्होंने रजनीखंड, आशियाना निवासी शुभम वर्मा (24) और सूर्यनगर, मानकनगर निवासिनी विद्या कनौजिया के नाम पर कमरा बुक कराया था। रात करीब नौ बजे निकल जाने की बात भी कही थी।
होटल मैनेजर ने दी थी पुलिस को खबर
होटल मैनेजर के मुताबिक देर रात होने के बाद भी जब दोनों नहीं निकले तो होटल कर्मचारी को भेजा गया, लेकिन जवाब नहीं आया। जब होटल मैनेजर खुद पहुंचा फिर भी दोनों ने कमरा नहीं खोला। मामला संदिग्ध देखकर होटल मैनेजर गौरव ने पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़ने पर हैरान हुई पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल कर्मचारियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है कि युवती के गले में उंगलियों के निशान थे, जबकि युवक फंदे पर लटका था।
डेढ़ साल की लव स्टोरी का अंत
DCP पूर्वी रवि कुमार ने कहा है कि दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से युवक को इस बात का संदेह था कि लड़की उसके साथ बेवफाई कर रही है। इसी बात से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।